महिलाओं की सुंदरता में होंठों का भी विशेष रोल है। हालांकि हर अंग की अपनी विशेषता है। लेकिन जब बात होठों की आती है तो वह महिला के सौंदर्य में चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। न जाने कितने ही कवियों और लेखकों ने इन होठों की सुंदरता पर कितना कुछ कहा है। पतले और गुलाबी होंठ हर महिला की चाहत होती है। माना कि आज के युग में पतले या मोटे होंठ पाना मुश्किल नहीं। आप जैसा चाहे वैसा आकार पा सकती हैं। लेकिन यह तकनीक महंगी या नुकसानदायक हो सकती हैं। हालांकि आपके होंठ जैसे भी हैं प्राकृतिक तौर पर बहुत सुंदर हैं। लेकिन अगर मेक अप करने के बाद आपको यह महसूस होता है कि आपके होंठ चेहरे के हिसाब से काफी बड़े लगते हैं। तो इससे आपका सारा कॉन्फिडेंस गिर सकता है। अगर आप होंठों के साइज को प्राकृतिक तरीकों के माध्यम से कम करना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू इलाज लेकर आए हैं। जिनके माध्यम से आपके होंठ शार्प और काफी खूबसूरत दिखा सकती हैं।
एक्सरसाइज
- एक्सरसाइज केवल आपके शरीर को फिट रखने के लिए ही नहीं बल्कि आपके फीचर्स को भी परफेक्ट बनाने के लिए प्रयोग हो सकती है।
- आप फेशियल योग कर सकती हैं जिसमें अपने दोनों होंठों को एक साथ दबा कर रखें और 15 सेकंड के लिए ऐसे ही होल्ड कर लें।
- अब थोड़ी मुस्कुराएं और होंठों को 15 सैकंड के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर लें।
- स्माइल करें और अपने होंठों के कॉर्नर को कुछ सेकंड्स के लिए ऊपर की ओर लिफ्ट करें।
- ऐसी ही और भी बहुत सी एक्सरसाइज हैं जिनसे होंठों की शेप बढ़िया बन सकती है।
शिया बटर का प्रयोग करके
अपने होंठों को पतला करने के लिए उन्हें मॉश्चराइज रखना भी काफी आवश्यक हो जाता है। इसलिए अपने होंठों पर ऑलिव ऑयल या फिर शिया बटर लगा सकती हैं। ताकि वह बार बार ड्राई होने से बच सकें। चाहें तो किसी अच्छे लिप बाम में भी निवेश कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में ज्यादा टूटते हैं आपके नाखून? एक्सपर्ट से जानें इन्हें टूटने से बचाने के 5 आसान तरीके
लिप स्क्रब
अपने होंठों को साफ रखना भी काफी जरूरी होता है। होंठों की डेड स्किन सेल्स निकालने के लिए उन्हें स्क्रब करना भी काफी आवश्यक हो जाता है। गंदे और डेड स्किन युक्त होंठ बड़े बड़े दिखते है। इसलिए एक लिप स्क्रब लें और आज ही सारी डेड स्किन सेल्स को निकाल दें।
वेसलीन का प्रयोग करें
अगर आपके होंठों में दरार होंगी या वह फटे हुए होंगे तो उन्हे ठीक करना काफी जरूरी होता है। इससे आपके होंठ असलियत से भी अधिक बड़े प्रतीत हो सकते हैं। सर्दियों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। अपने होंठों को फटने से बचाने के लिए उन पर रोजाना वेसलीन का प्रयोग कर सकती हैं ताकि वह काफी स्मूद लगें और शार्प भी नजर आएं।
बालों को हटाएं
अगर आपके होंठों के आस पास बाल हैं तो उससे भी वह बहुत बड़े बड़े दिख सकते हैं इसलिए उन बालों को हटाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इन बालों को हटाना काफी जरूरी होता है। आप इन्हें हटाने के लिए इन्हें वैक्स करवा सकती हैं या फिर थ्रेडिंग भी करवा सकती हैं।
कंसीलर का प्रयोग करें
अगर आप अपने बड़े होंठों का साइज थोड़ा कम करना चाहती हैं तो होंठों को अंडर लाइन कर लें। लेकिन इससे पहले जितनी स्किन को नहीं दिखाना चाहती हैं उसे कंसील कर ले। कंसीलर का प्रयोग करने से पहले प्राइमर का प्रयोग करें और फिर लास्ट स्टेप में लिप लाइनर का प्रयोग करें। ताकि होंठ और ज्यादा डिफाइन किए हुए लग सकें।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में त्वचा के लिए क्यों जरूरी है कोल्ड क्रीम लगाना? जानें घर पर नैचुरल कोल्ड क्रीम बनाने का तरीका
अगर आप कुछ ही समय के लिए अपने होंठों की शेप और साइज को बदलना चाहती हैं तो यह टिप्स आप के काफी काम आ सकती हैं। लेकिन अगर आप इन्हें हमेशा के लिए बदलना चाहती हैं तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट जिनमें इनवेसिव मैथड या सर्जरी शामिल होती है, का प्रयोग करना ही बेहतर रहेगा। अपने होंठों की भी स्किन की तरह नियमित केयर करना आवश्यक होता है ताकि वह फटे हुए न लगें और काफी मुलायम रह सकें।
all images credit: freepik