Expert

सर्दियों में कंघी करने के बाद भी कुछ बाल खड़े क्यों रहते हैं? जानें बालों को स्ट्रेट रखने के टिप्स

सर्दियों में अक्सर कंघी करने के बाद बाल खड़े हो जाते हैं, जिसे स्टेटिक हेयर कहा जाता है। यहां जानिए स्टेटिक हेयर की समस्या से बचने के लिए क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में कंघी करने के बाद भी कुछ बाल खड़े क्यों रहते हैं? जानें बालों को स्ट्रेट रखने के टिप्स

सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवाओं के कारण बालों की क्वालिटी खराब होने लगती हैं। इस बदलते मौसम में अगर आप बालों को स्टाइल करने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं। इस मौसम में कंघी करते वक्त अक्सर बाल खड़े हो जाते हैं, जिन्हें स्टेटिक हेयर  (Tips to get rid of static hair) कहा जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप लाइट तेल या सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा से जानेंगे स्टेटिक हेयर की समस्या से बचने के लिए क्या करें?

स्टेटिक बालों से निजात पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स - Tips To Get Rid Of Static Hair in hindi

1. बालों को रोजाना शैंपू से धोने के कारण भी स्टेटिक हेयर की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बालों को रोजाना धोने से बालों की जड़ों पर उसका बुरा असर पड़ने लगता है। इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल धीरे-धीरे खत्म हो जाता है और बाल रूखे बेजान नजर आते हैं। रोजाना हेयरवॉश से हेयरफॉल की समस्या भी बढ़ने लगती है। बालो को हफ्ते में 2 से 3 बार ही धोएं।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले बालों को बनाना चाहती हैं लंबा और घना, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

2. इस मौसम में शुष्क हवा के कारण पहले से ही बाल रूखे हो जाते हैं, ऐसे में अगर आप बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे स्टेटिक हेयर की समस्या कई गुना बढ़ सकती है। बालों को सुखाने के लिए आप इन्हें मुलायम तौलिए में लपेट कर रखें और नेचुरल तरीके से सूखने दें।

hair oil

3. स्टेटिक हेयर की समस्या ज्यादातर रूखे बालों में होती है, ऐसे में हफ्ते में कम से कम 2 बार अपनी स्कैल्प पर नारियल या बादाम के तेल से मसाज करें। तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर होंगी।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में बालों की देखभाल के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, बालों की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

4. स्टेटिक हेयर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बालों को माइल्ड और मॉइश्चराइजिंग शैंपू से धोएं। इसके लिए आप शैंपू के साथ दही मिलाकर भी बालों को धो सकते हैं। ऐसा करने से फ्रीजिनेस दूर होती है और बालों में नमी बरकरार रहती है, जिससे बालों के खड़े होने यानी स्टेटिक हेयर की समस्या कम हो सकती है।

5. स्टेटिक बालों की समस्या से बचने के लिए अपने आहार में प्रोटीन, विटामिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजों को शामिल करें। इन तत्वों से आपके बालों को अंदर से पोषण मिलेगा और ड्राई स्कैल्प जैसी समस्याएं भी कम हो सकती हैं।

6. इस मौसम में ठंड के कारण अक्सर लोग नहाने और बालों को धोने के लिए गुनगुना पानी इस्तेमाल करते हैं, जो कि बालों के लिए नुकसानदायक साबित होता है। गुनगुने पानी से बाल धोने पर स्टेटिक हेयर के साथ बालों की क्वालिटी खराब होने लगती है और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में बालों को गुनगुने पानी की जगह ताजे पानी से धोएं, इससे स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दी में बालों की देखभाल के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, बालों की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer