दिल की बीमारी से लेकर कैंसर तक, शारीरिक समस्याओं से लेकर मानसिक समस्याएं जैसी बीमारी काफी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन किसी भी बीमारी से उबरने के लिए जरूरी है उसका सही इलाज। बीमारी के शुरूआत के बाद मरीज अक्सर कई अलग-अलग डॉक्टर से संपर्क करते हैं और कई बार सभी डॉक्टर बीमारी के लक्षणों को अलग-अलग बीमारी से जोड़ते हैं, जिस कारण आपको सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है। ऐसे में किसी भी बीमारी से जल्दी ठीक होने के लिए जरूरी है कि मरीज कुछ बातों का खास ध्यान रखें। एम्स (दिल्ली) की न्यूरोलॉजी विभाग की डीएम डॉ. प्रियंका सहरावत ने ऐसी ही 3 बातों के बारे में बताया है, जो किसी भी मरीज के जल्दी ठीक होने के लिए जरूरी है।
डॉक्टर को अपनी बीमारी का इतिहास जरूर बताएं
किसी भी डॉक्टर के पास जब भी जाएं, तो अपनी बीमारी से जुड़ी बातों के बारे में जरूर बताएं। जिसमें आपकी बीमारी का सारा इतिहास शामिल होना चाहिए। कई लोग जब भी आप डॉक्टर से मिलने जाते हैं तो अपनी रिपोर्ट्स डॉक्टर को सबसे पहले दिखाते हैं, जो गलत है, आपको हमेशा डॉक्टर को सबसे पहले अपने लक्षण बताने चाहिए। डॉक्टर को ये बताएं कि आप कब से बीमार महसूस कर रहे हैं और आप में क्या-क्या लक्षण है।
बीमारी के बारे में गूगल करके न जाएं
डॉक्टर के पास जाने से पहले अपने लक्षणों और बीमारी के बारे में गूगल न करें। ध्यान रहे जब भी आप डॉक्टर के पास जाएं तो अपने लक्षणों और बीमारी से जुड़े सवाल पूछें, कि आपको जो भी लक्षण महसूस हो रहे हैं उसके क्या कारण है। इतना ही नहीं उन बीमारियों या लक्षणों को कम करने के लिए आप दवाओं के अलावा और क्या-क्या उपाय कर सकते हैं इस बारे में भी उनसे जानकारी लें।
इसे भी पढ़ें- अस्थमा के मरीज रात में नींद न आने पर अपनाएं ये नेचुरल उपाय, आएगी अच्छी नींद
फॉलो-अप जरूर लें
बीमारी से ठीक होने के बाद या दौरान फॉलो-अप लेना न भूलें। कई मरीज बीमारी के लक्षणों के कम होने के बाद डॉक्टर को दिखाने से परहेज करते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है। बीमारी के ठीक होने के बाद भी डॉक्टर से फॉलो-अप लेना जरूरी है, ताकि आपके अंदर नजर आने वाले नए लक्षणों को ठीक होने के लक्षणों के बीच वे अंतर करके आपकी दवाइयों में बदलाव कर सकें और सही इलाज करने में आपकी मदद कर सकें।
View this post on Instagram
Image Credit- Freepik