नए पैरेंट्स बनने के बाद पार्टनर्स को कई तरह का अनुभव होता है और बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कुछ समय पहले बच्चे को संभालना या फिर उसे पालना सिर्फ बच्चे की मां की ऊपर ही था, लेकिन आज के समय में बच्चे की परवरिश में मां औऱ बाप दोनों का सहयोग होता है। जैसा की हम सब जानते हैं की सबका अपने बच्चों को पालने का तरीका अलग होता है। परिवार में बच्चे के आने से पति-पत्नी दोनों के लिए जिंदगी का काफी बड़ा बदलाव होता है। इस बीच पार्टनर्स चाहते हैं की परिवार बढ़ने के साथ ही उनका रिश्ता भी प्यार के साथ बना रहे।
हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको एक अच्छा पैरेंट्स बनाने में तो मदद करेगा ही साथ ही आपका रिलेशनशिप को भी बेहतर करने का काम करेगा।
कई बार हम ऐसे पड़ाव से गुजरने को मजबूर होते हैं जब न तो हम खाना खा पाते हैं न ही कोई और काम कर पाते हैं। ऐसा कई बार ऑफिस में या फिर घर में किसी काम को लेकर अक्सर हो जाता है। ऐसा ही तब होता है जब आपके घर एक बच्चा आता है। आप उसको संभालने में इतना व्यस्त हो जाते हैं की न तो आप खाना समय पर खा पाते हैं न ही आप किसी और काम को कर पाते हैं। आप सिर्फ अपने बच्चे को संभालने में ही सारा समय दे देते हैं।
इसे भी पढ़े: आप भी कर रहे हैं फैमिली प्लानिंग, तो इन 5 चीजों के लिए जरूर हो जाएं तैयार
बच्चे को मिलकर संभालें
जब आप एक नए पैरेंट्स बनते हैं तो इसमें आप दोनों पार्टनर्स का फैसला होता है। तो बेहतर है की आप दोनों ही मिलकर अपने बच्चे का पालन पोषण करें। बच्चे के आने के बाद आपकी जिंदगी में कई तरह के बदलाव आएंगे जिन्हें आपको अपनी जिंदगी में उतारना ही होगा। बच्चे के आने के बाद कई बार ऐसा होता है की जब दिक्कतें आती है। उस समय आप अपने पार्टनर को शांत कराकर उन्हें उस दिक्कत से बाहर निकालने का काम करना चाहिए। जिससे उन्हें इस बात का भरोसा हो की आप उनके साथ हो।
किन चीजों को दें प्राथमिकता
सभी पैरेंट्स चाहते हैं की वो कैसे भी करके अपने बच्चों को सभी चीजें दे पाएं। लेकिन नए पैरेंट्स के लिए यह थोड़ा मुश्किल होता है कि वो कब और कैसे चीजें करें। कई बार ऐसा भी होता है कि मांग को पूरा करने के लिए अगर उसकी मां मना कर देती है तो बच्चा फिर अपने पिता के पास जाकर अपनी मांग को पूरा करने के लिए कहता है और बच्चे के पिता उसकी मांग पूरी कर देते हैं। इन छोटी-छोटी चीजों से आपके रिश्तों में मजबूती आती है।
इसे भी पढ़े: पिटाई से बच्चों पर पड़ते हैं ये 5 नकारात्मक प्रभाव, हो जाते हैं आक्रामक
साथ में लें फैसला
जैसा की हमने जिक्र किया की पैरेंट्स अपने बच्चों को सब कुछ देने की कोशिश करते हैं चाहे वो उसे कैसे भी दें। पैरेंट्स अपने बच्चे के लिए एक-दूसरे की सलाह लेकर और बातचीत करके बच्चों की चीजों को पूरा करने का काम करते हैं। जबकि उन्हें पता है की ऐसा करने पर उन्हें किसी तरह का कोई अवॉर्ड नहीं मिलेगा। लेकिन साथ में एक-दूसरे से सलाह करके वो अपने बच्चे की परवरिश को और बेहतर कर पाते हैं।
Read more articles on Tips For Parents in Hindi