इन दिनों हेयर हाइलाइटिंग का फैशन ट्रेंड में है और सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी बालों को हाईलाइट करने का शौक रखते हैं। इस तरह से एक स्टाइलिश लुक तो मिलता ही है, साथ ही पर्सनैलिटी भी निखर कर आती है। लेकिन बालों को ब्लीच करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। असल में बालों को ब्लीच करना कहीं न कहीं कुदरती कलर से छेड़छाड़ ही है । ऐसे में यह काम बहुत ध्यान से करने की जरूरत है। वरना आपके बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है। लेकिन ध्यान करने वाली बात यह है कि आप ऐसा घर पर भी कर सकते हैं। अगर सही तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना न भूलें।
सबसे पहले अपने बालों को तैयार कर लें
ब्लीच सबसे पहले आपके बालों में पहुंच कर मेलानिन के ग्रेन्यूल को ऑक्सीडाइज करती है। यह प्रक्रिया आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकती है इसलिए सबसे पहले अपने बालों को इस स्थिति में लाएं ताकि ब्लीच के द्वारा उन्हें ज्यादा नुकसान न पहुंच सके। अगर आपके बाल ड्राई या डेमेज हो चुके हैं तो ब्लीच करने से पहले एक से दो महीना रुक जाएं। बालों को तैयार करने के लिए निम्न टिप्स का पालन करें।
इसे भी पढ़ें : Hair thinning: बाल पतले किन कारणों से होते हैं? जानें इन्हें मजबूत और घना बनाने के आसान उपाय
अपने बालों को किसी भी प्रकार का केमिकल ट्रीटमेंट न दें
ब्लीच से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि यह प्रक्रिया करने से पहले आपके बालों पर किसी तरह का हेयर कलर या फिर केमिकल ट्रीटमेंट न हुआ हो। अगर ऐसा हुआ है तो कम से कम तीन महीना का इंतजार करने के बाद ही ब्लीच करें।
अपने बालों को कंडीशन करें
ब्लीच करने से एक से दो हफ्ते पहले अपने बालों में कंडीशनर का प्रयोग करना शुरू कर दें। हफ्ते में दो बार डीप कंडीशनिंग मास्क का प्रयोग करें।
नारियल के तेल का करें प्रयोग
जिस दिन आप ब्लीच कर रही हैं उससे एक रात पहले अपने बालों पर नारियल का तेल जरूर लगा कर सोएं। इससे आपके बालों में प्रोटेक्टिव लेयर एड होती है और अधिक नुकसान होने से बचता है।
इसे भी पढ़ें : डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 5 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल) का इस्तेमाल, दूर होगी समस्या
इस प्रकार करें घर पर ही अपने बालों को ब्लीच
सबसे पहले कुछ पुराने कपड़े पहन लें ताकि अगर थोड़ा बहुत ब्लीच गिरता भी है तो आपके कपड़े खराब न हों।
इसके बाद ग्लव्स पहनना भी बिलकुल न भूलें।
अपने बालों का इस तरह बंटवारा कर लें ताकि जो बाल पहुंच से थोड़े बाहर हैं उनका नंबर आखिर में आए और उन्हें तब तक बांध लें। छोटे छोटे सेक्शन लेने से ब्लीच करने में आसानी रहेगी।
अब ब्लीच को डेवलपर के साथ मिला लें।
दो भाग डेवलपर के लें और एक भाग ब्लीच का लें। इस मिश्रण में कोई गांठ नहीं होनी चाहिए, इस बात का जरूर ध्यान रखें।
पहले नीचे वाले बालों में ब्लीच लगाना शुरू करें और फिर जो बाल बंधे हुए हैं उन तक धीरे धीरे पहुंचे।
जैसे ही सारे बालों पर ब्लीच लग जाती है, बालों को प्लास्टिक के साथ कवर कर लें।
अब ब्लीच लग चुकी है इसलिए केवल आराम करें और 30 से 45 मिनट तक ही केवल ब्लीच को बालों पर लगा रहने दें।
बीच बीच में यह भी देखती रहें कि जैसा रंग आपको चाहिए था वैसा आ चुका है या नहीं। वैसा रंग आते ही बालों को धो लें। धोने के बाद टोनर का भी प्रयोग करें।
ब्लीच का प्रयोग बालों को डेमेज कर सकता है। इसलिए अगर आप बालों से प्रोटीन लॉस, बालों का कमजोर होना और स्कैल्प बर्न जैसे लक्षण देखने के लिए तैयार हैं केवल तब ही ब्लीच का प्रयोग करें।
all images credit: freepik