फिगर को आकर्षक लुक देने के लिए टाइट जींस का चलन हमेशा से ही रहा है। सुपर फ्लैटरिंग, क्लासिक और स्किनी जींस मेट्रो लुक देती हैं, इसलिए ये आधुनिक स्त्री की वॉर्डरोब का प्रमुख हिस्सा हैं। लेकिन सेहत के लिहाज से देखा जाए तो चुस्त कपड़े हर किसी के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। अगर आप भी चुस्त जींस या लेगिंग्स पहनती हैं तो यहां दी गई बातों पर गौर जरूर फरमाएं।
पिछले दिनों हुए एक शोध से पता चला है कि चुस्त जींस और लेगिंग्स का सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। फिगर को आकर्षक लुक देने वाले चुस्त कपड़े कैंसर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक समेत कई जानलेवा रोगों का कारण बन सकते हैं। मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो चुस्त जींस से यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआइ) और ब्लैडर के कमजोर होने के कारण भी बनती हैं। आइए जानते हैं बेहद चुस्त और स्किनी जींस हमारी सेहत को किस-किस तरह से प्रभावित करती है।
इसे भी पढ़ें : लिवर की हर समस्या से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे
- कैंडिडा यीस्ट इन्फेक्शन एक बहुत आम संक्रमण है। इसके कारण वजाइना के आसपास सूजन या खुजली की समस्या होती है। साथ ही यूरिन और सेक्स करने के दौरान दर्द होता है। कैंडिडा आमतौर पर शरीर के ऐसे हिस्से पर होता है जहां नमी रहती है।
- चुस्त जींस व लेगिंग्स पहनने से पेट के ऊपर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिस कारण एसिड भोजन नली में रिसने लगता है। इस कारण कभी-कभी चार-पांच घंटे बैठे रहने के बाद घबराहाट या बेचैनी महसूस होती है।
- टाइट जींस हवा को त्वचा तक पहुंचने से रोकती है। ऐसे में पसीना निकलने से त्वचा में खुजली और जलन की शिकायत हो सकती है। गर्मियों में ऐसी जींस पहनने से जहां तक हो बचना चाहिए। जींस त्वचा से रगड़ खाती है तो रैशेज पडऩे का डर रहता है।
- एसिडिटी की समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो भोजन नली की भीतरी दीवारों में विकृत कोशिकाएं पैदा होने लगती हैं, जो आगे चलकर कैंसर का कारण बनती हैं। एक शोध के मुताबिक एसिडिटी की समस्या से लगातार जूझ रहा हर दस में से एक शख्स कैंसर से ग्रस्त हो सकता है।
- लंबे समय तक चुस्त कपड़े पहनने से रीढ़ की हड्डी, पेट और कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं। कसाव के कारण हड्डियां और जोड़ आसानी से हिल-डुल नहीं पाते, इससे पीठ, कमर और पैरों में तेज दर्द की शिकायत हो सकती है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Fashion And Style