कलाई पर बांधिये सेहत का रखवाला

वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा यंत्र बनाने में कामयाबी हासिल की है, जो आपके साथ रहेगा और आपकी सेहत को दुरुस्‍त रखने में मदद करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
कलाई पर बांधिये सेहत का रखवाला


कलाई के बैंड

सेहत को लेकर आप कितने फिक्रमंद रहते हैं। लेकिन, कई बार चाहकर भी हम अपनी सेहत का पूरा खयाल नहीं रख पाते। लेकिन आपको कोई साथी मिल जाए जो पल-पल आपकी सेहत का खयाल तो रखे ही, साथ ही कोई खतरा होने पर आपको सजग भी कर दे, तो। भले ही यह बात किसी विज्ञान फंतासी सी लगे, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा यंत्र बनाने में कामयाबी हासिल की है। यह हमेशा आपके साथ रहेगा और आपकी सेहत को दुरुस्‍त रखने में मदद करेगा।

 

 

वैज्ञानिकों ने कलाई पर बांधने वाला एक एक पट्टा बनाया है जो आपकी सेहत का पूरा खयाल रखेगा। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर यह आपको किसी सम्‍भावित खतरे के प्रति आगाह भी करेगा। यह आपके सोने के तरीके, दिल की धड़कन और खानपान की निगरानी करेगा। इसकी मदद से जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

 

 

उच्‍च तकनीक से बना यह रिस्‍टबैंड उपयोगकर्ता की मिनट दर मिनट गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। और इस तरह मिले आंकड़ों को उपयोगकर्ता के मोबाइल पर मौजूद एक एप्‍लीकेशन तक पहुंचा देता है। आंकड़ों के विश्‍लेषण के बाद एप्‍लीकेशन उपयोगकर्ता को मोबाइल फोन पर सेहत सम्‍बन्‍धी उपयोगी सुझाव भेज देती है।

 

 

इस रिस्‍टबैंड के भीतर एक सेंसर लगा हुआ है, जो उपयोगकर्ता के चलने, उसने कितनी दूरी तय की, वह कितने समय तक सक्रिय या निष्क्रिय रहा। और उसने कितनी कैलोरी खर्च की आदि का हिसाब रखता है। साथ ही यह इस पर भी नजर रखता है कि उपयोगकर्ता की नींद हल्‍की थी या गहरी।



 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

सेहत के लिए खतरनाक है मोबाइल की लत

Disclaimer