कपड़ों का स्टाइल बदलकर भी दिख सकते हैं स्लिम, अपनाएं ये टिप्स

क्या आपको पता है कि अगर आप सही ड्रेस का इस्तेमाल करें, तो मोटापे को काफी हद तक छुपा सकते हैं। कई बार डेट पर जाने से पहले या किसी खास पार्टी में जाने से पहले आप ड्रेस को लेकर परेशान रहते हैं, क्योंकि ज्यादातर ड्रेस में आप मोटे नजर आते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कपड़ों का स्टाइल बदलकर भी दिख सकते हैं स्लिम, अपनाएं ये टिप्स

क्या आपको पता है कि अगर आप सही ड्रेस का इस्तेमाल करें, तो मोटापे को काफी हद तक छुपा सकते हैं। कई बार डेट पर जाने से पहले या किसी खास पार्टी में जाने से पहले आप ड्रेस को लेकर परेशान रहते हैं, क्योंकि ज्यादातर ड्रेस में आप मोटे नजर आते हैं। ऐसे में ड्रेसिंग सेंस आपकी इस परेशानी को खत्म कर सकता है। जी हां, ऐसे कई ड्रेसिंग स्टाइल हैं जो पुरुषों के मोटापे और निकले हुए पेट को थोड़ा छुपा देते हैं, जिससे व्यक्ति ज्यादा स्लिम नजर आता है। अगर आप वजन घटाना शुरू कर चुके हैं, तो सही कपड़ों के चुनाव द्वारा बिना वजन घटाए ही स्लिम और फिट दिख सकते हैं।

बिना इन किए शर्ट पहनें

शर्ट को इन करके पहनने से आप ज्यादा मोटे नजर आते हैं। अगर आप शर्ट को आउट करके पहनते हैं यानी शर्ट के बॉटम को लटकने देते हैं, तो शर्ट आपके प्रॉब्लम एरिया के साथ नहीं चिपकती, जिससे उसकी तरफ ध्यान नहीं जाता। लेकिन अगर आप शर्ट को पैंट में टक कर लेते हैं तो ध्यान आपके पेट और चेस्ट की तरफ सबसे ज्यादा जाता है।

इसे भी पढ़ें:- ये छोटी-छोटी बातें बनाती हैं पुरुषों को हैंडसम और हाइजीनिक, पढ़ें एक्सपर्ट टिप्स

भड़कीले रंगों से बचें

भड़कीले रंग सबका ध्यान आकर्षित करते हैं, इसलिए इस तरह के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। हालांकि कपड़े बहुत लाइट भी नहीं होने चाहिए। आपके अक्सर सुना होगा कि खड़ी स्ट्राइप्स से मोटापा ज्यादा दिखता है जबकि वर्टिकल स्ट्राइप्स से व्यक्ति पतला नजर आता है। लेकिन वर्टिकल स्ट्राइप्स से सबका ध्यान आपके शरीर पर ज्यादा जाता है।

जैकेट या कोट पहनें

काला पहनने से लोग पतले दिखते हैं। ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से होता है। इसके साथ ही, काला हर खास मौके पर अच्छा लगता है। एक टाइट फिटिंग की शर्ट के साथ ऊपर से ब्लैक जैकेट या कोट पहनें, और आपकी मुश्किल हल हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:- पुरुषों की ये 5 आदतें उन्‍हें करती हैं शर्मिंदा, आपके लिए जरूरी हैं ये ग्रूमिंग टिप्‍स

कपड़े हों फिट

लोग सोचते हैं कि बड़े और ढीले-ढाले कपड़े पहनने से उनका पेट नहीं दिखेगा मगर ऐसे कपड़ों में लोग ज्यादा मोटे नजर आते हैं। बड़े कपड़े पहनने से आप और ज्यादा भारी-भरकम नजर आ सकते हैं। इसलिए ऐसे कपड़े पहने जो आपको अच्छी तरह से फिट हो। फिट कपड़े पहनने से आप तुलनात्मक रूप से पतले दिखते हैं।

बेल्ट लगाएं

बेल्ट लगाने का मतलब ये नहीं है कि आप अपनी तोंद को बेल्ट के सहारे दबाने की कोशिश करें। इसका मतलब सिर्फ ये है कि बेल्ट का इस्तेमाल एसेसरीज के तौर पर करें, ताकि आपकी पैंट अच्छे से फिट रहे। अगर आपका पैंट अच्छे से फिट होगा तो आपकी अपर बॉडी स्लिम दिखेगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Fashion & Style in Hindi

Read Next

दिवाली पार्टी में मेकअप के बाद ऐसे दें फाइनल टचअप, हर कोई कहेगा 'वाह'

Disclaimer