हर महिला चाहती है कि वह दिवाली जैसे बड़े त्यौहार पर सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखें। हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली को हर कोई धूम धाम से मनाता है। इस पर्व के करीब 1 हफ्ते और 1 हफ्ते बाद तक सेलिब्रेट किया जाता है। सोसायटी में भी कई दिनों तक फंक्शन और तरह तरह की कॉम्पिटीशन चलते हैं। जिसके चलते दीवाली पर ड्रेस कैसी होगी और बाकी सब तैयारियां कैसी होंगी इस बात की महिलाओं को ज्यादा चिंता रहती है। वैसे दिवाली के मौके पर महिलाएं आमतौर पर पारंपरिक पोशाके ही पहनना पसंद करती हैं जैसे- घाघरा-चोली, साड़ी, सलवार कुर्ता। इस मौके पर इस खास पहनावे को और खूबसूरत बनाने के लिए आपका मेकअप भी खास होना चाहिए। आज हम आपको दीवाली पार्टी के लिए आपको मेकअप की कुछ खास टिप्स दे रहे हैं।
- हमेशा अपनी ड्रेस से मेज करता मेकअप ही करें, यदि आपकी ड्रेस हेवी है तो लाइट मेकअप और यदि आपकी ड्रेस सिंपल है तो थोड़ा हेवी मेकअप करें।
- मेकअप के पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले और टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
- यदि आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हैं तो आप फाउंडेशन के साथ-साथ कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं, हमेशा अपनी स्किन टोन से लाइटर टोन का फाउंडेशन व कंसीलर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : खूबसूरती के लिए मंहगे मेकअप टूल्स नहीं, ट्राई कीजिए ये स्मार्ट ट्रिक्स
- लाइट मेकअप के लिए आंखों और होंठों का सिंपल मेकअप करें, आइ लाइनर, काजल और मस्कारा ही लगाए, आई शेडो का इस्तेमाल न करें। चाहें तो कलरफुल आई पेंसिल का भी लगा सकती हैं।
- होंठों पर लिपस्टिक के डार्क शेड्स व लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करके इन्हें हाइलाइट कर सकतीं हैं।
- डार्क मेकअप के लिए फाउंडेशन व कंसीलर के बाद अपने ड्रेस से मेचिंग करती हुई आइ शेडो ही लगाए, डार्क मेकअप के लिए हरे, काले, ग्रे, परपल कलर के आई शेडो लगाए। आइ शेडो के बाद लाइनर और मस्कारा लगाएं।
- यदि आपका मेकअप लाइट है तो हेवी इयरिंग्स पहनें। आप चाहें तो कोई हेअर स्टाइल अपना सकतीं हैं या बालों को खुला भी छोड़ सकतीं हैं।
इन चीजों से करें मेकअप
बीबी और सीसी क्रीम ऐसे करें इस्तेमाल : फ्लॉलेस लुक के लिए ज़रूरी नहीं कि आपकी मेकअप किट में फाउंडेशन और कंसीलर हो। इसकी जगह ब्लेमिश क्रीम यानी बीबी या सीसी क्रीम यानी कलर कंट्रोल का इस्तेमाल करें।
एक्सपर्ट टिप : ये क्रीम्स त्वचा की नमी को बनाए रखती हैं, साथ ही हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाने का काम करती हैं।
आई पेंसिल ऐसे करें इस्तेमाल : कलर्ड आईलाइनर या नॉर्मल आईलाइनर पर ज्य़ादा खर्च करने के बजाय कलर्ड या सामान्य आई पेंसिल को किट में जगह दें।
एक्सपर्ट टिप : स्मोकी आइज़ के लिए ज़रूरी नहीं कि किट में आईलाइनर ही हो। काजल पेंसिल से भी स्मोकी लुक मिल सकता है। सबसे पहले लैशलाइन पर काजल से एक मोटी लाइन बनाएं। अब ब्रश की मदद से धीरे-धीरे इसे आईलिड्स पर फैलाएं। लैशलाइन को काजल की मदद से भरें। नीचे की लैशलाइन पर भी काजल लगाकर इसे स्मज करें। स्मोकी इफेक्ट के लिए मस्कारा से टच देना न भूलें।
लिप ग्लॉस ऐसे करें इस्तेमाल : शाइनी चीक्सबोन्स के लिए हाइलाइटर खरीदने से अच्छा है कि लिप ग्लॉस लें। इसे उंगलियों की मदद से चीक्स पर लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें।
bपिंक या पीच जैसे लाइट कलर्स वाले ही लिप ग्लॉस चुनें। इसे आप ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिपस्टिक ऐसे करें इस्तेमाल : होंठों को खूबसूरत दिखाने के लिए ब्लश की जगह लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
एक्सपर्ट टिप : इसे चीकबोन्स, आईशैडो और होंठ तीनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मेकअप किट में पिंक और पीच शेड की लिपस्टिक ज़रूर रखें ताकि ज़रूरत पडऩे पर इससे पूरा मेकअप किया जा सके।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi