प्रीती बहुत जरूरी मीटिंग में जाने के लिए निकल ही रही थी कि उसे सिरदर्द होने लगा। अब वो ऑफिस जाना कैंसिल भी नहीं कर सकती थी और इस सिरदर्द की हालत में मीटिंग भी अटेंड नहीं कर सकती थी। ऐसे में वो परेशान होकर रोने लगी। इतने में प्रीती की दादी एक तरह का जूस बनाकर लाईं और उसे प्रीती को पीने के लिए दिया। जूस पीने के एक घंटे बाद ही प्रीती का सिरदर्द पूरी तरह से ठीक हो गया। इसके बाद प्रीती अपनी दादी को बहुत सारा थैंक्स बोलते हुए मीटिंग के लिए ऑफिस चली गई।
अगर प्रीती की तरह आपको भी बहुत ज्यादा सिरदर्द कर रहा है और किसी जरूरी काम से बाहर जाना है तो आप भी घर पर ये जूस बनाकर पिएं और सिरदर्द को दूर भगायें। इस लेख में लीजिए होममेड जूस बनाने की पूरी जानकारी।
सिरदर्द के कारण
या फिर इन निम्न कारणों में से किसी भी एक कारण से सिरदर्द दे रहा है तो भी ये जूस कारगर है। क्योंकि इन सामान्य कारणों से होने वाले सिरदर्द के दौरान एलोपैथी दवा लेने से शरीर को नुकसान हो सकता है। ऐसे में ये होममेड जूस लेना हेल्दी भी है और स्वास्थ्यवर्द्धक भी।
- कोल्ड और फ्लू
- थकावट
- शरीर में जरूरी पोषक-तत्वों की कमी
- तनाव
- कंप्युटर में बहुत अधिक देर तक बैठना
- अवसाद
- हाइपरटेंशन
जरूरी सामग्री
- ½ कप लेमन जूस
- 1 चम्मच शहद
- 2 ड्रॉप्स लेवेंडर ऑयल
बनाने की विधि
इन सारी चीजों को एक कप में मिक्स कर लें। लीजिए आपका जूस तैयार है। देखा इस जूस को तैयार करना बहुत ही आसान है।
जूस की विशेषता
- ये जूस आपके सिरदर्द को एक घंटे में ठीक कर देगा।
- इस जूस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है खून में मिलके नकरात्मक उत्तेजना को कम कर देता है।
Read more articles on Home remedies in Hindi.