कोरोनावायरस के न रुकने वाले प्रकोप ने साबुन और हाथों की साफ-सफाई के महत्व को और अधिक बढ़ा दिया है। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए और खुद को वायरस, बैक्टीरिया और अन्य जीवाणुओं से बचने के लिए हाथों को अच्छे से धोना बेहद जरूरी है। हालांकि बहुत ज्यादा हाथ धोने के कारण कई लोगों की शिकायत होती है, कि बार-बार हाथ धोने से स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन अगर आप कुछ अच्छे ऑर्गेनिक साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी ड्राई हैंड की समस्या को दूर कर सकती है। आइए यहां आज के इस लेख में हम आपको 3 होममेड हर्बल साबुन बनाने की रेसेपी बताते हैं। इन होममेड हर्बल साबुन को बनाना भी बेहद आसान है। आइए यहां आप इन हर्बल साबुन के फायदे और इन्हें बनाने की आसान रेसेपी जानें।
होममेड हर्बल साबुन के फायदे
ज्यादातर साबुन केमिकलयुक्त होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए कठोर हो सकते हैं। यह आपकी त्वचा में जलन, सूखापन और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। जबकि यदि आप अपनी त्वचा पर ये होममेड हर्बल साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसके अलावा, यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी सही है और स्किन ड्राईनेस को भी खत्म करता है।
इतना ही नहीं ये होममेड हर्बल साबुन सभी ऑर्गेनिक और प्राकृतिक चीजों के साथ तैयार है, जो कैमिकल-फ्री है। यह आपकी त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है। इसके अलावा, इन होममेड साबुन में आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने वाले गुण भी होते हैं।
इसे भी पढ़ें: साबुन खरीदते समय चेक करें ये 6 चीजें, नहीं तो बैठे बिठाए हो सकती है कई स्किन प्रॉब्लम
होममेड हर्बल साबुन बनाने का तरीका
यहां हम आपको कुछ ईजी स्टेप्स के साथ होममेड हर्बल साबुन बनाने का तरीका बता रहे हैं:
- एलोवेरा का साबुन
- लैवेंडर का साबुन
- दूध और शहद का साबुन
एलोवेरा साबुन
यदि बार-बार हाथ धोकर या फिर सर्दियों की ठंडी हवा से आपकी ड्राई हो गई है, तो आप एलोवेरा साबुन ट्राई करें। यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी एक बेस्ट साबुन है। आइए यहां आप इसे बनाने के आसान स्टेप जानें:
- एलोवेरा साबुन बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरे में नारियल का तेल और शिया बटर लें और इन्हें पिघलाकर अच्छे से मिलाएं।
- अब आप इसमें एलोवेरा अर्क और कोई भी एसेंशियल ऑयल कुछ बूंद डालें। आप चाहें, तो इसमें लाइ की कुछ बूंद भी जोड़ सकते हैं।
- इन्हें अच्छी तरह मिलाने के बाद आप इसे साबुन के सांचे में रखें।
- अब आप एक मोम पेपर की शीट के साथ मोल्ड करके कवर कर लें।
- इसके बाद आप इसे कुछ दिनों के लिए रख दें।
- बस आपका होममेड एलोवेरा साबुन तैयार है।
लैवेंडर साबुन
लैवेंडर के ब्यूटी बेनिफिट्स से तो आप भली भांति परिचित होंगे। लैवेंडर ऑयल से लेकर लैवेंडर का साबुन आपकी त्वचा के लिए बेहद अच्छा होता है। यदि आपको लैवेंडर की खुशबू पसंद है, तो आप इसका एक होममेड हर्बल साबुन तैयार करें।
- सबसे पहले आप लैवेंडर साबुन बनाने के लिए सबसे पहले लाई घोल बनाने से शुरू करें।
- अब आप एक कटोरे में शीया बटर और नारियल तेल डालें और इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 4 से 5 बूंद डालें। आप चाहें, तो इसमें छोटी लैवेंडर कलियों को भी डाल सकते हैं।
- इस तरह आपका लैवेंडर साबुन तैयार है, अब बस आपको इतना करना है कि आप इस मिश्रण को साबुन के सांचे में रखें। आप इसे मोम पेपर की शीट के साथ मोल्ड कर लें।
- फिर आप इसे 3 दिन रहने दें और फिर आप इस्तेमाल के लिए निकालें।
दूध और शहद का साबुन
यह होममेड हर्बल साबुन आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा। इसलिए अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आप इस होममेड साबुन का उपयोग कर सकते हैं। सर्दियों के लिए यह साबुन बहुत अच्छा है क्योंकि स्किन ड्राईनेस को रोकता है।
इसे भी पढ़ें: बार-बार साबुन से हाथ धोने से खो गई है हाथों की चमक, तो आज ही अपनाएं ये 7 उपाय
- इस साबुन को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक साबुन लें और उसे काटकर पिघलाएं।
- इसके बाद आप इसमें कच्चा शहद और चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं।
- फिर आप इसमें पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंद मिलाएं और इस मिश्रण को मोल्ड में डालें।
- अब आप साबुन के तैयार होने का इंतजार करें।
- आपका साबुन तैयार है। अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
इस तरह ये होममेड हर्बल साबुन आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचाएंगे। इसके अलावा, क्योंकि इन साबुन में मॉइस्चराइजिंग गुण हैं, इसलिए यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रखने में मदद करेंगे।
Read More Article On Home Remedies In Hindi