मेंस्ट्रुअल क्रैम्‍प्‍स से लेकर माउथवॉश तक आपके कई काम आ सकता है रोज़ वाटर, जानें सेहत के लिए इसके 5 फायदे

क्‍या आप जानते हैं रोज वाटर आपकी स्किन से लेकर हेल्‍थ तक कई फायदों से भरपूर है। आइए यहां रोज वाटर यानि गुलाब जल के फायदे जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
मेंस्ट्रुअल क्रैम्‍प्‍स से लेकर माउथवॉश तक आपके कई काम आ सकता है रोज़ वाटर, जानें सेहत के लिए इसके 5 फायदे


गुलाब जल यानि रोज वाटर त्‍वचा के लिए एक बेहद फायदेमंद घटक है। लेकिन कम ही लोग ऐसे हैं, जो इसके अन्‍य फायदों के बारे में जानते होंगे। जी हां, गुलाब जल आपकी ऑयली स्किन से लेकर ड्राई स्किन तक और आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। गुलाब जल में ऐसे औषधीय गुण हैं कि यह आपको गले की खराश से लेकर पीरियड्स क्रैम्‍प्‍स से निपटने में मददगार है। आइए यहां गुलाबजल के अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य लाभ जानें।

पीरियड्स क्रैम्‍प्‍स में मददगार

एक तरफ गुलाब जल आपकी त्‍वचा को हाइड्रेट करने, हेयर फॉल और डैंड्रफ को रोकने और बालों को बाउंसी बनाने में मददगार होता है। तो वहीं, दूसरी तरफ यह आपको पीरियड्स क्रैम्‍प्‍स से निपटने में भी सहायक हो सकता है। इसके लिए आप अपनी ड्रिंक में गुलाब जल डालें और इसका सेवन करें। यह आपको पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन और दर्द को दूर करने में मददगार है।

rose water in period cramps

माउथ वॉश के रूप में काम करे

आपको जानकर हैरानी होगी कि गुलाब जल एक माउथ वॉश के रूप में भी काम कर सकता है। यह आपके मुंह को साफ करने और दांतों व मसूड़ों को हेल्‍दी बनाने में मदद कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि गुलाब जल आपके दांतों की साफ-सफाई में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बढ़ाता गुलाब जल, स्वास्थ्य से जुड़ी इन 5 परेशानियों को ठीक करने में भी है मददगार

बेहतर पाचन के लिए

गुलाब जल आपकी पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने में भी मददगार है। ऐसा माना जाता है कि गुलाब जल पाचन स्‍वास्‍थ्‍य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके अलावा, यह आपको कब्‍ज या दस्‍त आदि में भी मदद कर सकता है। गुलाब जल पित्त स्राव में सुधार भी कर सकता है।

शारीरिक ही नहीं मानसिक सेहत के लिए भी अच्‍छा

गुलाब जल आपकी शारीरिक ही नहीं, मानसिक सेहत के लिए भी अच्‍छा माना जाता है। यह आपकी बाहरी सुंदरता को निखारने में मदद करने के साथ आपके शरीर और मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा दे सकता है। गुलाब जल में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आपकी चिंता और तनाव को कम करने में मदद करते हैं। यह आपको बेहतर नींद पाने में मददगार है, जिससे कि आपका तनाव का स्‍तर कम होता है।

इसे भी पढ़ें: गुलाब की पंखुड़ी और एलोवेरा से ऐसे बनाएं स्किन टोनर, चेहरे की त्वचा का ढीलापन होगा दूर और मिलेंगे ये 5 फायदे

गले की खराश को दूर करे

सर्दियों में गले में खराश होना एक आम बात है, ऐसे में गुलाब जल आपके बड़े काम की चीज हो सकती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि गुलाब जल आपके गले की खराश को दूर करने में भी बेहद फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि गुलाब जल में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो आपको खांसी-जुखाम और गले की खरांश से निपटने में मददगार हैं।

rose water benefits

आई क्‍लीनर का काम करे

गुलाब जल आपकी आंखों की सफाई करने मे भी मदद करता है। इसके लिए आप एक कॉटन बॉल या रूई को गुलाब जल में डिबोएं। इसे आंखों पर लगाएं और आंखों की सफाई करें। इसमें काफी सुखदायक प्रभाव होतेे  हैं, जिसकी वजह से यह आपकी आंखों की सफाई के लिए अच्‍छा माना जाता है।   

इसलिए आप अपनी कई समस्‍याओं को दूर करने के लिए रोज वाटर का उपयोग कर सकते हैं। यह एक बेहद सस्‍ता, किफायती और कारगर नुस्‍खा है।

Read More Article On Home Remedies In Hindi

Read Next

DIY Talcum Powder: शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर करेंगे घर पर बने ये 2 होममेड टैलकम पाउडर

Disclaimer