DIY Talcum Powder: शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर करेंगे घर पर बने ये 2 होममेड टैलकम पाउडर

यहां हम आपको गुलाब और मुल्‍तानी मिट्टी से बने कैमिकल-फ्री टैलकम पाउडर को बनाना बता रहे हैं, जो आपकी शरीर की दुर्गंध को दूर करेंगें।
  • SHARE
  • FOLLOW
DIY Talcum Powder: शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर करेंगे घर पर बने ये 2 होममेड टैलकम पाउडर


स्किनकेयर रूटीन में आपकी मॉइश्‍चराइजर क्रीम की तरह ही आपका टैलकम पाउडर या बॉडी पाउडर भी एक महत्‍वपूर्ण घटक है। यह आपके एक्‍सट्रा ऑयल को सोखने और शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर करने में मदद करता हे। कुछ लोग अक्‍सर नहाने के बाद पाउडर का इस्‍तेमाल करना पसंद करते हैं, जो कि उनकी आदत में आ जाता है। हांलाकि यह एक अच्‍छी आदत है क्‍योंकि यह आपके शरीर की दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह शरीर में पसीने या किसी अन्‍य कारण से आने वाली बदबू को भी दूर करता है। इसके अलावा, घर पर बने ये टैलकम पाउडर कैमिकल-फ्री हैं और यह आपकी त्‍वचा के लिए भी अच्‍छे हैं। इसलिए यहां आप घर पर मौजूद ऑर्गेनिक सामग्री के साथ अपना टैलकम पाउडर बना सकते हैं।

body odour

घर पर बनाएं ये 2 होममेड ऑर्गेनिक टेलकम पाउडर

शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए आप यहां दिए गए होममेड टैलकम पाउडर बना सकते हैं। ये प्राकृतिक अवयवों के साथ तैयार है, जो कि नमी को अवशोषित करने वाले गुण रखते हैं। इसके अलावा, ये होममेड पाउडर आपकी त्‍वचा पर संक्रमण को रोकन में मददगार हो सकते हैं क। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ये एंटीबैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर हैं।

इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक मेकअप को सेट रखने और स्‍मूद टच-अप देने के लिए क्‍या है बेस्‍ट, सेटिंग पाउडर या सेटिंग स्प्रे?

1. गुलाब का पाउडर

गुलाब की पंखुडियों से बना ये पाउडर आपको एक अच्‍छी महक देने में मदद करता है। इसके अलावा, यह पाउडर आपकी त्‍वचा के लिए भी अच्‍छा है। गुलाब का ये पाउडर सस्‍ता, किफायती और फायदेमंद है। यह आपकी त्‍वचा पर सकारात्‍मक प्रभाव डालेगा और इसकी महक से आपको एक अच्‍छा एहसास होगा। आइए यहां आप इस पाउडर को बनाने का तरीका जानें।

rose powder

आप इस पाउडर को बनाने के लिए सबसे पहले 4 या 5 बड़े चम्‍मच गुलाब का पाउडर लें। गुलाब के पाउडर के लिए आप गुलाब की पंखुडियों को सुखाकर बारीक पीस लें। इससे आपका गुलाब का पाउडर तैयार हो जाएगा।

  • इसके बाद आप एक छोटे कटोरे में गुलाब का पाउडर डालें और 3 बड़े चम्‍मच अरारोट का पाउडर मिलाएं।
  • इन्‍हें आपस में अच्‍छे से मिलाने के बाद आप इसमें 1 चम्‍म्‍च कैमेलिया बीज का तेल और 3 बूँदें जिरेनियम एसेंशियल ऑयल डालें।  
  • अब पाउडर और तेल को आपस में अच्‍छे से मिलाएं। ध्‍यान दें इसमें कोई गांठ न बनी रह जाए। आप हथेलियों की मदद से इसे मिला सकते हैं।
  • इतना करने के बाद आप एक इस पाउडर को एक साफ जार या कंटेनर या पाउडर बोतल में भर दें।
  • इसे आप एक ऐसी जगह रख दें, जहां का तापमान सामान्‍य हो। आपका पाउडर तैयार है।

2. मुल्‍तानी मिट्टी का पाउडर

मुल्‍तानी मिट्टी आपकी त्‍वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद मानी जाती है। यह आपकी त्‍वचा की नमी को सोखने में मदद करने के साथ-साथ आपकी त्‍वचा के लिए कई अन्‍य तरीकों से फायदेमंद है। आइए यहां आप मुल्‍तानी मिट्टी का टेलकम पाउडर बनाने का तरीका जानें।

इसे भी पढ़ें: डिओ खरीदने से पहले याद रखें ये 6 बातें, तभी मिलेगा फायदा

  • मुल्‍तानी मिट्टी का पाउडर बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 बड़े चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी ले लें।
  • इसके बाद आप इसमें 3 बड़े चम्‍मच बादाम पाउडर डालें और इन दोनों को आपस में अच्‍छे से मिला लें।
  • इतना करने के बाद आप इसमें 4 से 5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल या फिर जिरेनियम एसेंशियल ऑयल डालें।
  • पाउडर और तेल को अब आप आपस में अच्‍छे से मिलाएं। जब यह ठीक ढंग से मिल जाए, तो आप इसे किसी कंटेनर या पाउडर बोतल में स्‍टोर करके रख लें।
  • यह एक होममेड ऑर्गेनिक बॉडी पाउडर है, जो आपकी त्‍वचा के लिए अच्‍छा है।

Read More Article On Home Remedies In Hindi

Read Next

शरीर में अंदरूनी सूजन (इंफ्लेमेशन) को कम करने में मदद करेंगी रोजाना की ये 5 आदतें

Disclaimer