कोरोना वायरस के अलावा हवा के जरिए ये गंभीर बीमारियां भी तेजी से करती है संक्रमित

कोरोना वायरस के अलावा कई और बीमारियां भी हवा के जरिए तेजी से फैलती है, जानें कौन सी है वो बीमारियां।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना वायरस के अलावा हवा के जरिए ये गंभीर बीमारियां भी तेजी से करती है संक्रमित


WHO द्वारा कोविड-19 (COVID-19) के हवाई प्रसार पर हाल ही में स्वीकार करने के साथ अब डर का एक नया और बड़ा कारण पैदा हो गया है जिसने सभी को उलझा कर रख दिया है। हर कोई ये सोचकर डर रह ाहै कि इस वायरस का भविष्य क्या होगा। हालांकि, सिर्फ कोरोनोवायरस ही नहीं बल्कि कई अन्य बीमारियां भी हैं जो आसानी से अलग-अलग तरीकों और माध्यमों से फैल सकती हैं। ट्रांसमिशन के तीन मोड्स को डिमार्कटिंग करते हैं, कॉन्टैक्ट, ड्रॉपलेट और एयरबोर्न। सभी ट्रांसमिशन-प्रकार की विशेषताओं और उन संबंधित ट्रांसमिशन की श्रेणियों के तहत आने वाली बीमारियों को समझने के लिए हम आपको इस लेख के जरिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं। 

एयरबोर्न / ड्रॉपलेट

हाल के समय में सबसे ज्यादा खतरनाक और जानलेवा बीमारी है कोविड-19 (COVID-19), लेकिन अगर देखा जाए तो हवाई बीमारी क्या है? एक ऐसी बीमारी या संक्रमण जो हवा में छोटे कणों के जरिए से फैलता हो।  वैसे तो हवाई बीमारियों के रूप में श्रेणियां हैं। ऐसे में काफी जरूरी हो जाता है कि व्यक्ति को सामाजिक दूरी बनाए रखना और घर के अंदर ही सुरक्षित रहना कितना जरूरी है। 

लक्षण 

  • लगातार खांसी होना। 
  • छाती में जकड़न महसूस करना।
  • बहती नाक और छींक।
  • गले में खराश। 
  • थकान।
  • सिरदर्द।
  • शरीर में दर्द रहना।
  • बुखार।
  • टॉन्सिल में दर्द और सूजन। 
  • वायुजनित रोग

कोरोनावायरस

आजकल हर कोई कोविड-19 के बारे में बात करता हैं, ये एक ऐसा विषय है, जो खाने से लेकर हर व्यक्ति की जीवनशैली को बदल कर रख दिया है। सभी लोगों को पता है कि ये एक सामान्य सर्दी से शुरू होता है, जो कुछ समय बाद, पूरे श्वसन तंत्र की कार्य प्रणाली को बाधित करने का काम करता है। डॉ. रणदीप गुलेरिया जो निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली बताते हैं कि बुखार और कोरोनावायरस के बीच हर कोई भ्रमित हो रहा है और ये एक आम बात है। गुलेरिया बताते हैं कि जिन लोगों को वायरल होता है वे सर्दी, बुखार, खांसी, आदि जैसे लक्षण दिखा सकते हैं और पेरासिटामोल जैसी दवाएं बुखार को नियंत्रित करने में हमारी मदद कर सकती हैं। लेकिन, कोरोना वायरस में रोगी को किसी भी प्रकार का लक्षण न दिखाई देना जरूरी नहीं है। जबकि कुछ में गले में खराश, बुखार, सांस की तकलीफ आदि जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

सामान्य जुकाम

आम सर्दी-जुकाम सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है जो बदलते मौसम के कारण हर किसी को झेलनी पड़ती है। यह सामान्य रूप से कुछ दिनों तक रहता है, तब तक इसके लक्षण कम होने लगते हैं। आपको बता दें कि कभी-कभी डॉक्टरों भी ये पता लगाने में असमर्थ हो जाते हैं कि मरीज को इन्फ्लूएंजा है या आम सर्दी। 

लक्षण 

  • रूखी या लगातार बहती नाक।
  • गले में खराश पैदा होना।
  • खांसी और सीने में जकड़न महसूस होना।
  • शरीर में दर्द और हल्का सिरदर्द।
  • बुखार।
  • बहुत ज्यादा थकावट होना। 

इसे भी पढ़ें: रोजाना के यूज में आने वाली ये 3 चीजें भी बना सकती हैं आपको कोरोनावायरस का शिकार, जानें किनसे बचना है जरूरी

इंफ्लुएंजा

आम तौर पर सर्दी, इन्फ्लूएंजा या फ्लू के समान ही है, ये भी बदलते मौसम के कारण ही होता है। लेकिन इसमें एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित होने का खतरा होता है। कई बार लोग कुछ दिनों में ही ठीक हो जाते हैं तो कुछ काफी लंबे समय तक बीमार रहते हैं। 

लक्षण 

  • बुखार। 
  • सूखी खांसी।
  • गले में खराश। 
  • सिरदर्द। 

इसे भी पढ़ें: फलों और सब्जियों की सफाई को लेकर मानें FSSAI की ये जरूरी गाइडलाइन, कोरोना संक्रमण से बचाव में होंगे मददगार

चिकनपॉक्स

चिकन पॉक्स वैरीसेला-जोस्टर वायरस नाम के वायरस के कारण होता है, जो काफी संक्रमित होता है। आमतौर पर ये 12 साल से कम उम्र के बच्चों को ही प्रभावित करता है। चिकन पॉक्स के संक्रमण के बाद लगभग सभी व्यक्ति आजीवन प्रतिरक्षा विकसित करते हैं। इस बाद काफी समय तक शरीर पर दाद दाद बने सकता है। 

आंख आना

आंख आना यानी कंजक्टिवाइटिस ये एक प्रकार की सूजन है जो पारदर्शी झिल्ली (आंख के सफेद हिस्से को कवर करती है)। आंखों में सूजन और लाल होना कंजंक्टिवाइटिस के कारण होते हैं, जिनमें बैक्टीरिया, वायरस और कवक शामिल हैं। इसमें गैर-संक्रामक कारणों में एलर्जी, शरीर के बाहरी संक्रमण और रसायन शामिल हैं। यह ज्यादातर तब होता है जब एक संक्रमित व्यक्ति अपनी आंख और अन्य वस्तुओं को एक ही आंख से छूता है। 

Read more articles on Other Diseases

Read Next

देर से सोने वाले किशोरों में ज्यादा है अस्थमा और एलर्जी का खतरा, अध्ययन में हुआ खुलासा

Disclaimer