Dating Tips: इन 5 तरीकों से पहचानें कि क्‍या आपको दोबारा अपने Ex से दिल लगाना चाहिए?

क्‍या ब्रेकअप के बाद आप भी इस कन्‍फ्यूजन में हैं कि आपको अपने Ex पार्टनर के पास वापस जाना चाहिए या नहीं, तो इन तरीकों से पता लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Dating Tips: इन 5 तरीकों से पहचानें कि क्‍या आपको दोबारा अपने Ex से दिल लगाना चाहिए?


यक एक सामान्‍य सवालों में से एक है कि क्‍या आप अपने Ex पार्टनर के पास वापस जाना चाहते हैं? इसका जवाब शायद हम बाहरी रूप से ना में दें। लेकिन कई बार मन ही मन हमें कई बार लग सकता है कि हमें अपने Ex पार्टनर के पास वापस चले जाना चाहिए। हर वह व्यक्ति, जो अपने पिछले रिश्ते के बारे में सोचता है, उसके मन में यह बात आ सकती है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्‍योंकि उन्हें अक्सर अपने Ex के बिना रहना मुश्किल हो रहा हो। लेकिन क्या यह एक सच्ची भावना है? यह जानने में हम आपकी मदद करेंगे। 

Dating Tips

कभी-कभी आप अपने Ex पार्टनर के पास वापस जाने के लिए एक अजीब भावना महसूस कर सकते हैं। जिसमें आप अपने Ex को बहुत याद करने लगते हैं और उसके बिना जीवन में खालीपन महसूस करते हैं। लेकिन अक्‍सर लोगों के साथ यह कुछ समय के लिए होता है, जो एक नया पार्टनर मिलने के बाद या फिर कुछ समय बाद खुद ही दूर हो जाती है। इसलिए, लोगों के लिए यह समझना भी मुश्किल हो जाता है कि वे ऐसा सच में महसूस कर रहे हैं या फिर ऐसे ही। 

यहां हम आपको बताएंगे कि क्‍या आप वास्तव में अपने Ex पार्टनर के  पास वापस जाना चाहते हैं? यह पहचानने के लिए यहां कुछ तरीके हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ब्रेकअप के तुरंत बाद नए रिश्ते में आना हो सकता है रिबाउंड रिलेशनशिप, इन संकेतों से पहचाने कैसा है आपका रिश्‍ता

Ex पार्टनर से दोबारा दिल लागाना चाहिए या नहीं?

यहां आपके मन में उठ रहे कुछ सवाल और तरीके हैं, जिनसे आपको मदद मिल सकती है कि क्या आप वास्तव में अपने Ex के पास वापस जाना चाहते हैं। 

1- सम्मान हर रिश्ते की नींव होता है। इसलिए, अगर ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे और अपने रिश्ते का सम्मान करते हैं, तो आप वापस दिल लगाने की सोच सकते हैं। 

Missing Your Ex Partner

2- अक्‍सर रिश्‍तों के ब्रेकअप की वजह गलतफहमियां होती हैं। लेकिन अगर आपके करीबी दोस्त और परिवार आपके ब्रेकअप के बाद भी उसे पसंद करते हैं, तो आप रिश्ते को फिर से बनाने की कोशिश कर सकते हैं। क्योंकि कई बार हम केवल अपने तरीके और प्‍वाइंट के आधार पर सोचते हैं, जिसकी वजह से हम खुद को सही और दूसरे को गलत समझते हैं। 

3- शायद एक ब्रेकअप के बाद आपके रिश्‍ते में बहुत खटास आ गई हों, लेकिन केवल बाहरी। ऐसे में आप अपने आप से पूछें कि क्या आप वास्तव में इस रिश्ते को फिर से चाहते हैं? अगर इसका जवाब कई दफा आपको अपनी तरु से हां मिलता है और आप अपने इमोशन को खर्च करने के लिए तैयार हैं, तो आप रिश्‍ते को वापस जोड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  इन 5 संकेतों से पहचानें कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं है कमिटमेंट फोबिया का शिकार

Patch up Tips

4- यदि आपका अपने रिश्‍ते को लेकर काफी सीरियस हैं और उसे शादी तक पहुंचाना चाहते हैं, तो इसके लिए कई बार सोचें। ऐसा हो सकता है कि आपकी अपने Ex पार्टनर के साथ बॉन्डिंग अच्‍छी हो या आप उससे बहुत प्‍यार करते हों। लेकिन यदि आप सिर्फ इसलिए वापस जाना चाहते हैं, तो थोड़ा समय ले और समझदारी से सोचें। क्योंकि एक रिश्ता में प्‍यार के साथ जिम्मेदारियों को समझना भी जरूरी है।  अगर आप केवल भावनाओं में बहकर वापस जानें का सोचते हैं, तो आगे चलकर आप फिर से आहत हो सकते हैं। 

5- आप सभी पहलुओं को सोचते हुए अपने आप से पूछें कि क्‍या आप अकेले खुश हैं? अगर इसका जवाब अधिकतर चीजों को सोचकर आपको हां मिलता है, तो आपको अपना जवाब मिल गया है कि आपको पीछे नहीं मुड़ना है। इस जवाब के मिलने के बाद आप दोबारा कभी अपने Ex पार्टनर के पास वापस जानें का न सोचें। आप अकेले खुश रहने और आत्‍मर्निभर बनने की कोशिश करें। 

Read More Article On Dating Tips In Hindi 

Read Next

किसी भी रिश्ते में प्राइवेसी की होती है अपनी जगह, जानें प्यार के संबंधों में कितनी जरूरी है प्राइवेसी

Disclaimer