Essential Oils For Acne: मुंहासों की समस्‍या को जड़ से दूर करने में मददगार हैं ये 5 एसेंशियल ऑयल

क्‍या आप भी अक्‍सर मुंहासों की समस्‍या से परेशान रहते हैं, तो यहां आपके लिए मुंहासों से लड़ने के लिए कुछ एसेंशियल ऑयल दिए गए हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Essential Oils For Acne: मुंहासों की समस्‍या को जड़ से दूर करने में मददगार हैं ये 5 एसेंशियल ऑयल


क्‍या आप भी मुंहासों से परेशान रहते हैं, तो आप मुंहासों के इलाज के लिए एसेंशियल ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन हां, आप इसे हमेशा एक वाहक तेल जैसे नारियल तेल के साथ ही इस्‍तेमाल करें। एसेंशियल ऑयल आपको मुंहासों से लडनें और उनसे छुटकारा पाने में मददगार हैं।  एसेंशियल ऑयल में मुंहासे और ब्रेकआउट्स को सुखाने और उन्हें गायब करने के गुण होते हैं। आइए यहां हम आपको मुंहासों से लडने के लिए कुछ एसेंशियल ऑयल बता रहे हैं। लेकिन ध्‍यान दें, आपको इन सभी एसेंशियल ऑयल का उपयोग एक बार में ही नहीं करना है। 

मुंहासों से लड़ने में मददगार हैं ये एसेंशियल ऑयल 

1. टी ट्री ऑइल

टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी दोनों गुण पाए जाते हैं, जो कि मुंहासों से लड़ने के लिए बेहतरीन होते हैं। यह तेल बैक्टीरिया को मारता है, जो मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए उन्‍हें सुखाने में मदद करता है। इसके इस्‍तेमाल के लिए आप अपने चेहरे पर मौजूद पिंपल पर थोड़ा सा टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें और स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए आप त्‍वचा को मॉइस्चराइज़र लगाएं।

इसे भी पढ़ें: क्‍या आपको भी होती है पेशाब में जलन? तो इलायची और लौंग का तेल कर सकता है आपकी इस समस्‍या को आसानी से दूर

Tea Tree Oil

2. रोज़मेरी ऑयल 

त्वचा पर  रोज़मेरी ऑयल का उपयोग करके तेल उत्पादन को कम किया जा सकता है। रोज़मेरी ऑयल में अपने एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो कि आपको ब्रेकआउट से बचाने में मदद करते हैं। यह तेल आपको रेडनेस और पफीनेस में भी मदद करेगा। अगर आप क्‍लीन स्किन चाहते हैं, तो आप अपनी त्‍वचा को साफ करने के लिए रोजाना रोज़मेरी ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। 

3. अजवाइन का तेल

यदि आपके पास एक एक्‍ने प्रोन स्किन है, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए अजवाइन के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अजवाइन का तेल मुंहासे के लिए एक अच्छा स्पॉट और असरदार उपचार है। आप अजवाइन तेल को एक वाहक तेल के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल करें। यह आपकी त्वचा पर पहले से ही दिखाई देने वाले काले दाग-धब्‍बों को साफ करेगा।  अजवाइन के तेल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को सूखाने और ठीक करने में मदद करते हैं।

4. पुदीने का तेल

पेपरमिंट ऑयल यानि पुदीने के तेल में मेन्थॉल होता है, जो आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करने के लिए उपयोगी है। ब्लैकहेड्स और पिंपल का कारण भरे हुए रोम छिद्र होते हैं,  जो ऑक्सीजन के संपर्क में आने के कारण भूरे या काले हो जाते हैं। लेकिन पुदीने के तेल में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो कि ब्रेकआउट की सूजन और इंफ्लमेशन को कम करने के साथ मुंहासों से भी छुटकारा दिला सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: स्‍वस्‍थ और तंदुरूस्‍त रहना है, तो इन 5 प्राकृतिक तरीको करें ब्‍लड प्यूरिफिकेशन

Peppermint Oil

5. चंदन का तेल

चंदन का तेल बहुमुखी है कि इसमें एंटी इंफ्लेमेशन, एंटी बैक्‍टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह सभी मुंहासे से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। यह मुहांसों को बढ़ने से रोकने में मददगार हैं और त्‍वचा पर पिंपल के निशानों को साफ करने में भी सहायक हैं। 

इस तरह आप मुंहासों को यहां दिए कुछ घरेलू उपायों की मदद से दूर सकते हैं। यहां मुंहासों से निपटने का बेहद आसान और फायदेमंद तरीका है। 

Read More Article On Home Remedies In Hindi 

Read Next

पीले दांतों को सफेद बना सकती है हल्दी? जानें कितना फायदेमंद है दांतों के लिए हल्दी का इस्तेमाल

Disclaimer