Skin Care: कील-मुहासों की छुट्टी कर, ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद करते हैं ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्‍स

अधिकतर लोग आयुर्वेद में विश्वास करते हैं, लेकिन आप आयुर्वेद में मौजूद उन चीजों के बारे में नहीं जानते, जो कि आपके स्किनकेयर और ब्‍यूटी प्रॉडक्‍टस में शामिल हो सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे हर्ब्‍स जो आपको सुंदर चमकती त्वचा पाने में मदद कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Skin Care: कील-मुहासों की छुट्टी कर, ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद करते हैं ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्‍स

दही, बेसन, हल्दी और नीम के अलावा कई ऐसे स्किनकेयर और ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स हैं, जो आपकी त्वचा पर जादुई प्रभाव डाल सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे है प्राचीन समय से चलते आ रहे उन आयुर्वेद हर्ब्‍स की, जो आपकी त्‍वचा के लिए अद्भुत काम कर सकते हैं। आपकी दादी नानी ने भी हो सकता है अपने नुस्‍खों में इन आयुर्वेदिक सामाग्रियों की बात की हो। यह प्राकृतिक चीजें उन सभी महंगे कॉस्मेटिक और ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स की तुलना में लाख गुना बेहतर साबित हो सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं, उन सभी आयुवेर्दिक चीजों के बारे में जो आपकी त्‍वचा मे निखार लाएंगी। 

RAKT CHANDAN FOR BEAUTY

रक्‍त चंदन

यह एक अलग तरह का चंदन है। जैसे की नाम से पता चलता है, इसका रंग में लाल है। यह लाल चंदन नियमित चंदन के समान है लेकिन इसमें सामान्‍य चंदन की तरह कोई गंध नहीं है। यदि इस चंदन का आप अपनी त्‍वचा पर इस्‍तेमाल करते हैं, तो यह आपके कील- मुंहासों को दूर कर सकता है और आपके रंग को साफ कर सकता है। इतना ही नहीं त्‍वचा पर रक्‍त चंदन कें इस्‍तेमाल से सन टैन को हटाने में भी मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें : सेंसिटिव है आपकी स्किन तो मेकअप करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल, इंफेक्शन और रैशेज से रहेगा बचाव

अंबा हल्दी

इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी को आमतौर पर अदरक के रूप में भी जाना जाता है।  यह हल्‍दी सफेद रंग की होती है और इसमें हीलिंग गुण होते हैं। इसके कई हेल्‍थ और ब्‍यूटी बेनिफिट्स छुपे हैं। यह मुँहासे, फोड़े-फुंसी जैसी सभी स्किन प्राब्‍लम्‍स के ईलाज का रामबाण नुस्‍खा है। अंबा हल्दी चेहरे के दाग-धब्‍बों से लेकर झुर्रियों और झाईंयों का सफाया करने में मददगार है। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो आपको फाइन लाइन्‍स से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं और आपकी त्वचा को यंग और ग्‍लोइंग बना सकते हैं।

कुमकुमादि तेल

इस आयुर्वेदिक तेल में कई तत्व होते हैं, जो आपकी त्वचा पर चार चांद लगाने में मदद करते हैं। इसमें केसर, हल्दी और चंदन के साथ कमल पराग व खस ऐसी अन्य जड़ी बूटियों और जड़ों और मसाले शामिल हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं। इस तेल की मसाज करने से आपकी त्वचा का रूखापन, काले घेरे या और हाइपरपिग्मेंटेशन से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा, यह बढ़ती उम्र के संकेतों को कम करने में भी मददगार है। 

इसे भी पढ़ें : ब्राउन राइस से बनाएं चेहरे पर निखार लाने वाला होममेड फेस पैक, स्किन को मिलेंगे जरूरी न्यूट्रिएंट्स

OIL FOR BEAUTY

शिलाजीत 

यह एक आयुर्वेदिक दवा है, जो आपके शरीर और आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह आपकी त्‍वचा पर उम्र बढ़ने के संकेतों को कम किया जा सकता है और साथ ही दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है। 

भूमि अमला

यह आंवला ही है, लेकिन यह आंवले का दूसरा रूप है। यह एक जंगली आंवले की तरह है लेकिन इसका उपयोग औषधीय रूप में किया जाता है। यह आपके रक्त को डिटॉक्‍स करने में मदद करता है, जिससे आपको साफ और खूबसूरत त्‍वचा पाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह आंवला स्क्नि इंफेक्‍शन और सूजन के इलाज में भी मदद करता है। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

ब्राउन राइस से बनाएं चेहरे पर निखार लाने वाला होममेड फेस पैक, स्किन को मिलेंगे जरूरी न्यूट्रिएंट्स

Disclaimer