इन 3 उबटन से स्किन पर आएगा निखार, जानिए आपकी स्किन पर कौन सा उबटन करेगा सूट

स्किन पर निखार पाने के लिए आप इन 3 तरह के उबटन अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन बेदाग होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 3 उबटन से स्किन पर आएगा निखार, जानिए आपकी स्किन पर कौन सा उबटन करेगा सूट

हेल्दी स्किन के लिए स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है। स्किन को लेकर जरा सी लापरवाही आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकती है। ऐसे में स्किन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्किन की अच्छी तरह देखभाल करें। अगर आपकी स्किन पर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं, तो घरेलू चीजों से आप स्किन पर निखार ला सकते हैं। बेदाग और निखरी स्किन के लिए आप उबटन का सहारा ले सकते हैं। आप अपनी स्किन के अनुसार चेहरे पर उबटन लगाएं, इससे आपकी स्किन पहले से ज्यादा दमकेगी। स्किन एक्सपर्ट के अनुसार, सर्दी के मौसम में उबटन लगाने से स्किन ज्यादा साफ होता है। साथ ही इससे आपके स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं आपकी स्किन के लिए कौन सा उबटन है बेहतर-

सेंसिटिव स्किन के लिए उबटन

सेंसिटिव स्किन के लिए बादाम से तैयार उबटन काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। बादाम उबटन तैयार करने के लिए सबसे पहले 10-15 बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। अब इसे अच्छी तरह छिलकर पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में 1 चम्मक बेसन मिलाएं। इसके बाद 1 चम्मच नीम का पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और आधा चम्मच सौंफ का चूर्ण मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके, 1 चम्मच गुलाब जल डालें। इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करके उबटन की तरह लगाएं।

इसे भी पढ़ें - धनिया पत्ती और चावल से बनाएं ये बेहतरीन फेसपैक, चेहरे पर आएगा इंस्टैंट ग्लो और खूबसूरत बनेगी आपकी त्वचा

ऑयली स्किन के लिए उबटन

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो अपने चेहरे पर चंदन का उबटन लगाएं। इस उबटन को तैयार करने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच चंदन का पाउडर डालें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच कच्चा दूध मिक्स करें। मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से आपने हाथों पर मसाज करें। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगी। नियमित रूप से आप इस उबटन को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

ड्राई स्किन के लिए उबटन

ड्राई स्किन के लिए ओट्स का उबटन फायदेमंद हो सकता है। इसमें सैपोनिन पाया जाता है, जो नैचुरल क्लींजर की तरह कार्य करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी डेड स्किन बाहर निकलेगी, साथ ही ब्लैकहैड्स भी दूर होंगे। इस उबटन को तैयार करने के लिए 1 चम्मच ओट्स लें। इसमें 3 चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करेँ। अब इसमें आधा चम्मच नीम पाउडर और आधा चम्मच बादाम पाउडर डालकर मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर उबटन की तरह लगाएं। इससे आपकी स्किन बहुत ही साफ होगी।

इसे भी पढ़ें - झुर्रियां और दाग-धब्बे मिटाकर स्किन की चिकनाई और खूबसूरती बढ़ाता है नेरेली ऑयल, जानें इसके फायदे और प्रयोग


Read More Article On  Skin Care In Hindi 

 

 

Read Next

देर तक भाप लेने से ड्रॉई हो सकता है आपका चेहरा, एक्सपर्ट से जानें Face Steaming का सही तरीका और फायदे

Disclaimer