धनिया की पत्तियां ना सिर्फ सब्जियों का स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि यह आपकी स्किन पर भी निखार लाता है। इसके साथ-साथ इसकी पत्तियों के सेवन से आपके शरीर का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। धनिया की पत्तियों से तैयार जूस ब्लड को साफ करने में कारगर होता है। जो आपकी स्किन पर निखार लाने का कार्य करता है। आज हम आपको धनिया की पत्तियों और चावल से तैयार फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन की रंगत निखरेगी। साथ ही आपके स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी दूर होंगे। चलिए जानते हैं धनिया की पत्ती और चावल से तैयार फेस पैक बनाने की विधि और इसके (Skin Care Tips) फायदों के बारे में-
धनिया और चावल से कैसे तैयार करें फेसपैक (Coriander Leaves and Rice Flour Face Pack )
आवश्यक सामाग्री
- चावल का आटा -1/2 कप
- धनिया की पत्तियां - 1 कप
- गुलाब जल- 1 चम्मच
फेस पैक बनाने का तरीका (How to prepare face pack)
- फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले धनिया की पत्तियों को अच्छे से पीस लें।
- अब एक कटोरी में आधा चम्मच चावल का आटा और धनिया पेस्ट मिक्स करें।
- इसके बाद इस मिश्रण में 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं।
- अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा है, तो इसमें हल्का सा पानी मिएं।
- अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
इस्तेमाल करने का तरीका (How to apply Face Pack)
- धनिया और चावल से बने पैक को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले अपने मुंह की क्लीनिंग अच्छे से करें।
- अब अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर पैक लगाएं।
- करीब 20 मिनट तक अपने चेहरे पर फेस पैक लगा हुआ छोड़ दें।
- पैक सूखने के बाद चेहरे पर अपने हाथों से गोलाकार तरीके पैक को हटाएं। इसके बाद इसे पानी से धो लें।
- सप्ताह में एक बार इस पैक को लगाने से आपकी स्किन पर निखार आएगा। साथ ही आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है धनिया और चावल से बना फेस पैक
स्किन को मिलता है इंस्टेंट ग्लो
धनियां और चावल के फेसपैक से आपके बालों को इंस्टेंट ग्लो मिलता है। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक को लगाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल लगाएं। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी।
दाग-धब्बे होंगे दूर
स्किन पर निखार लाने के लिए आप इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। साथ ही डेड स्किन सेल्स हटेंगे। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए सप्ताह में 2 बार इस पैक को जरूर लगाएं।
टैनिंग होगी दूर
चेहरे पर लगाने के साथ-साथ आपकी बॉडी की टैंनिंग दूर हो जाएगी। इससे चेहरे की तरह ही अपने पूरे शरीर पर लगाएं। इससे आपकी स्किन की परेशानी दूर रहेगी।
मुंहासे की परेशानी होगी दूर
मुंहासे की परेशानी से राहत पाने के लिए आप चावल और धनिया से तैयार पैक लगा सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए इस पैक में टमाटर प्यूरी डालें। इससे आपके स्किन का मुंहासे दूर हो जाएंगे। अगर आप स्किन की रंगत पर निखार चाहते हैं, तो 1 चम्मच गुलाबजल डालें।
धनिया की पत्तियों के फायदे (Coriander Leaves Benefits)
स्वास्थ्य के लिए धनिया की पत्तियां काफी ज्यादा फायदेमंद होती हैं। इसके आपके स्किन पर मौजूद मुंहासे दूर हो जाएंगे। धनिया की पत्तियों को पीस कर लेप लगाने से स्किन पर मौजूद मुंहासे के दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं। इतना ही नहीं इससे ब्लैकहैड्स की परेशानी भी दूर हो सकती है। धनिया की पत्तियों में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट तत्व स्किन के सभी विकारों को दूर करने में असरकारी होते हैं।
चावल के आटे के फायदे (Rice Flour Benefits)
चावल के आटा एक बेहतरीन फेस स्क्रब के रूप में कार्य करता है। इससे आप स्किन पर मौजूद गंदगी को अच्छे से साफ कर सकते हैं। साथ ही यह स्किन के पोर्स में मौजूद अतिरिक्त तेल को साफ करके मुंहासे की परेशानी को दूर करता है। चावल के आटे के इस्तेमाल से डार्क सर्कल की परेशानी दूर होती है। चावल के आटे से टैनिंग की परेशानी दूर होती है।
Read More Article On Skin Care In Hindi