Health Tips For Men: पुरुषों को जरुर फॉलो करने चाहिए ये 10 हेल्‍थ टिप्‍स, हमेशा रहेंगे हेल्‍दी और फिट

Health Tips For Men: अगर आप भी स्‍वस्‍थ्‍य जीवन जीना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए इन 10 हेल्‍थ टिप्‍स को जरूर अपनाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Health Tips For Men: पुरुषों को जरुर फॉलो करने चाहिए ये 10 हेल्‍थ टिप्‍स, हमेशा रहेंगे हेल्‍दी और फिट

भले ही आज के समय में महिलाएं किसी से पीछे नहीं है लेकिन फिर भी भारतीय समाज में पुरूषों का लाइफस्‍टाइल महिलाओं की तुलना में ज्‍यादा भागदौड़ भरा और जवाबदेह होता है। जिसके चलते उनके लिए घर और बाहर की चीजों में बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल भरा होता है। खासकर ऐसे पुरुष जो सिंगल हैं और अपने घर से दूर हैं, उनके लिए ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पुरूष अपने स्‍वस्‍थ्‍य पर सही तरह से ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। इसके अलावा कभी-कभी पुरूषों की बुरी आदतें भी उनकी हेल्‍दी लाइफ को खराब करने का कारण बनती हैं। इसलिए जरूरी है कि पुरुषों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप भी स्‍वस्‍थ्‍य जीवन जीना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए इन 10 हेल्‍थ टिप्‍स को जरूर अपनाएं।

inside

पुरूषों के लिए हेल्‍थ टिप्‍स

1. विशेषज्ञों की मानें तो वही व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है, जो व्‍यक्ति सवेरे जल्दी उठता हो। अगर आपको भी देर से उठने की आदत है, तो जल्द ही अपनी इस आदत को बदल दीजिए।

2. खाने में अच्‍छे गुणवत्‍ता वाले तेल का प्रयोग करें, क्‍योंकि खराब क्‍वालिटी वाले तेल का सेवन करने से आपकी सेहत खराब हो सकती है।  

3. सुबह का नाश्‍ता जरूर करें, दोपहर में समय से खाना खाएं और रात में कोशिश करें कि 8 बजे तक डिनर कर लें। रात का खाना हल्‍का होना चाहिए। सोने से पहले एक ग्‍लास दूध जरूर पीएं।  

4. मोटापा न बढ़े इसलिए नियमित एक्‍सरसाइज करें, क्‍योंकि मोटापा पुरूषों की यौन क्षमता को भी प्रभावित करता है। अगर व्‍यायाम करने का समय नहीं है तो कहीं आने-जाने के लिए पैदल चलें। ऑफिस या घर में सी‍ढि़यों का इस्‍तेमाल करें। 

5. पुरूषों को जंकफूड से परहेज करना चाहिए, इसके अत्‍यधिक सेवन से शुक्राणुओं की गुणवत्‍ता में गिरावट आती है। इसके बजाए आप नाश्‍ते में दो केले, अंकुरित अनाज और जूस का सेवन कर सकते हैं।

6. अगर आप बहुत अधिक पैकिंग फ़ूड खाते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को बदलना होगा। क्योंकि ऐसे फूड्स में ऐसे मेटल्स का उपयोग किया जाता है, जो पुरुषों के लिए अच्छे नहीं होते हैं।      

7. एक्‍सरसाइज़ के बिना खुद को फिट रखना महज एक कल्‍पना है। इसलिए अगर आप खुद को स्वस्थ्य रखना चाहते हैं, तो व्यायाम, योगा या सैर को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें। इससे तन और मन दोनों स्‍वस्‍थ रहेंगे।  

8. ज्‍यादातर पुरूष अल्‍कोहल और धूम्रपान का सेवन करते हैं, जो उनके लिए जानलेवा है, इसलिए ऐसे व्‍यसनों से बचें। प्रोस्‍टेट कैंसर से बचने के लिए सभी पुरुष जरूर करायें ये जांच

9. अगर आप घर में या ऑफिस में लैपटॉप को जांघों पर रखकर काम करते हैं तो ये आदत बदल दीजिए। एक रिसर्च के मुताबिक, इससे पौरुष क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे आप नपुंसक भी बन सकते हैं।

10. हमेशा पैसे कमाने के पीछे ही न भागते रहें बल्कि थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें, अपनी पसंद की चीजें करें, कहीं घूमें टहलनें जाएं।

Image Source: Shutterstock

Read More Articles On Men's Health In Hindi

Read Next

पुरुषों में गलत अंडरवियर से 25% तक घट जाते हैं स्पर्म (शुक्राणु), जानें बॉक्सर या ब्रीफ क्या पहनना है सही?

Disclaimer