
सरोगेसी (Surrogacy) यानी किराए की कोख के संबंध ने भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सरोगेसी रेगुलशन बिल, 2020 को मंजूरी दे दी, जिससे एक "इच्छुक" महिला को सरोगेट मां बनने की अनुमति दी जा सकती है और यह प्रस्ताव किया जा सकता है कि इस विधेयक से विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं के अलावा निसंतान दंपत्तियों को भी लाभ होगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्यसभा की चयन समिति की सिफारिशों को शामिल करने के बाद कैबिनेट ने सरोगेसी रेगुलशन बिल को मंजूरी दे दी। सरोगेसी रेगुलशन बिल, 2019 को 23 सदस्यीय समिति द्वारा सुझाए गए 15 बड़े बदलावों में "इंफर्टिलिटी" की परिभाषा को शामिल करना भी शामिल है।

जावड़ेकर ने कहा कि विधेयक कामर्शियल सरोगेसी पर प्रतिबंध लगाने और नैतिकता के आधार पर सरोगेसी की अनुमति देने के उद्देश्य से है।" उन्होंने कहा, इससे सरोगेसी के प्रति किराए की कोख के व्यापार पर प्रतिबंध लगेगा और इस नए बिल में इसे नैतिक रूप दिया जाएगा।
वहीं प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केवल भारतीय जोड़े ही देश में सरोगेसी का विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने कहा, महिलाओं के संतान को जन्म देने के अधिकार के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुला नजरिया रखते हैं। उन्होंने गर्भपात और तकनीकी मदद से गर्भधारण करने को कानूनी रूप देने के लिए सरोगेसी बिल की पैरवी की है।
और क्या है इस नए बिल की खासियत?
विधेयक में राष्ट्रीय सरोगेसी बोर्ड और राज्य सरोगेसी बोर्ड और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपयुक्त अधिकारियों की स्थापना करके सरोगेसी को विनियमित करने का प्रस्ताव है। सरोगेट मदर के लिए प्रस्तावित बीमा कवर को अब 16 महीने से बढ़ाकर 36 महीने कर दिया गया है।
नए विधेयक के मुताबिक कोई भी विदेशी नागरिक भारत में सरोगेसी के जरिए बच्चे पैदा नहीं कर सकेगा, यह कानूनी रूप से सही नहीं होगा। इसके अलावा इंडियन सिटीजन कपल, विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के विवाहित दंपत्ति और सिंगल इंडियन महिलाएं कुछ शर्तों के के आधार पर सरोगेसी का फायदा उठा सकेंगी।
हालांकि सिंगल वुमेन की स्थिति में उनका तलाकशुदा या विधवा जरूरी होगा। विधेयक के अनुसार, महिला की उम्र 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
LIVE: #Cabinet briefing by Union Ministers @PrakashJavdekar and @smritiirani at #PIB Conference Hall Shastri Bhawan #NewDelhi
— PIB India (@PIB_India) February 26, 2020
Watch on PIB's
YouTube: https://t.co/6JkYWLHy0G
Facebook: https://t.co/p9g0J6q6qvhttps://t.co/9iAvAqbz01
Read More Articles On Health News In Hindi
Read Next
हम क्यों करते हैं 'शेयरिंग'? जानें ब्रेन के उन दो भागों के बारे में, जो सिखाते हैं हमें शेयरिंग करना
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version