कुर्सी पर इस तरह बैठेंगे 9 घंटे, तो कभी नहीं होगा पीठ और गर्दन में दर्द

लंबे समय एक ही पोजिशन में बैठे रहना, गलत पोश्चर में बैठना पीठ और गर्दन की दर्द, उच्च रक्तचाप, पेट के आस-पास चर्बी का जमा होना और शुगर की मात्रा का बढ़ जाना। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कुर्सी पर इस तरह बैठेंगे 9 घंटे, तो कभी नहीं होगा पीठ और गर्दन में दर्द


लंबे समय एक ही पोजिशन में बैठे रहना, गलत पोश्चर में बैठना पीठ और गर्दन की दर्द, उच्च रक्तचाप, पेट के आस-पास चर्बी का जमा होना और शुगर की मात्रा का बढ़ जाना। इससे हृदय रोगों और कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में यदि गलत कुर्सियों पर बैठा जाए तो परेशानी और गंभीर हो सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • कुर्सी का आकार ऐसा हो कि वह आपके बैक से लेकर आपके कंधों को सपोर्ट देने वाले हों
  • कुर्सियां बिना हैंडरेस्ट को हटाए टेबल के अंदर जाने वाली होनी चाहिए
  • जब कुर्सी पर बैठे हों तो कंधे और कुहनी आराम की स्थिति में हों
  • कमर को सपोर्ट करती हुई कुर्सी हो

  • कुर्सियों के हत्थे एडजस्ट करने वाले हों, कुहनियां और फोरआर्म्स 90 डिग्री से कम हो
  • जब आप कुर्सी पर बैठें हों तो आपके पैर जमीन पर सीधे हों
  • हिप्स और घुटने के बीच 90 डिग्री का एंगल बन रहा हो
  • कुर्सी ऐसी हो जिसे टेड़ा और लॉक किया जा सके

बदलते रहें अपना पोश्चर

भले ही आपका पोश्चर कितना भी अच्छा क्यों ना हो लगातार एक ही स्थिति में बैठे रहना सेहतमंद नहीं होता है। यदि आपकी कुर्सी एडजेस्टेबल है तो उसकी पोजिशन बार-बार बदलते रहें।

  • ऊपर की ओर बैठें: आपकी कमर को सीधे और जांघों को क्षैतिज अवस्था में रखें और पैरों को सीधा रखें।

इसे भी पढ़ें : पास की नजर कमजोर है तो रोज करें ये 3 एक्सरसाइज, हफ्तेभर में उतर जाएगा चश्मा

  • आगे झुककर बैठें : कुर्सी के पिछले हिस्से को थोड़ा झुकाएं ताकि आपकी कमर 105 और 120 डिग्री झुकी रहे।
  • पीछे झुककर बैठें : अपनी कुर्सी की सीट को थोड़ा झुकाएं जिससे कमर और जांघें 90 डिग्री से थोड़े ज्यादा झुके रहें। कुर्सी को अत्यधिक ना झुकाएं नहीं तो आपको फिसलन-सी महसूस होगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Exercise and Fitness In Hindi

Read Next

कामकाजी महिलाओं और पुरुषों के लिए फायदेमंद है आइसोमेट्रिक एक्सरसाइज, जानें तरीका

Disclaimer