मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं? टेली-मानस हेल्पलाइन की लीजिए मदद, 24 घंटे हेल्प करेंगे Expert

Tele Manas For Mental Health Support: जो लोग किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं वह इस हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।

 
Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 05, 2023 12:45 IST
मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं? टेली-मानस हेल्पलाइन की लीजिए मदद, 24 घंटे हेल्प करेंगे Expert

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Tele Manas For Mental Health Support : भारत में मेंटल हेल्थ आज भी एक ऐसा टॉपिक है, जिसके बारे में खुलकर बात नहीं होती है। देश में 10 में से 6 लोगों को आज भी यह लगता है कि कोई इंसान मानसिक तौर पर परेशान है, तो वह पागल है। उसे लोगों के बीच नहीं बल्कि एक स्पेशल वार्ड में रहना चाहिए। वक्त के साथ मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं विकराल रूप ले रही हैं। खासकर तौर पर कोरोना जैसी महामारी के बाद लोगों में मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में 5 करोड़ से ज्यादा लोग डिप्रेशन के शिकार हैं। यह आंकड़ा 2019 के सर्वे पर आधारित है। संगठन का यह भी कहना है कि कोरोना के बाद डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों की संख्या में 40 प्रतिशत का उछाल आया है।

इस स्थिति में लोग ऐसी सेवाओं की कमी महसूस कर रहे हैं, जो उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध हो और सिर्फ उन्हें ही प्राथमिकता दे। मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टेली मानस सेवा लॉन्च की गई है। मंत्रालय की इस खास मुहिम में एम्स और मेंटल हेल्थ सर्विस प्रोवाइड कराने वाली संस्थाएं अपना योगदान देंगी। आइए जानते हैं क्या है टेली मानस सेवा और कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः Virat Kohli को महंगा पड़ा IPL के दौरान गुस्सा, जानें विपरीत स्थितियों में गुस्सा कंट्रोल करने के टिप्स

Tele Manas Helpline for Mental Health Assistance Details in hindi

टेली मानस सेवा क्या है? - What is Tele Manas Service?

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, टेली मानस सेवा एक 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली हेल्पलाइन सर्विस है। इस सेवा में आप सरकार द्वारा दिए गए नंबर पर फोन करके एक्सपर्ट के साथ अपनी परेशानियों को शेयर कर सकते हैं और उनसे मदद ले सकते हैं। अगर, आपको ऐसा लगता है कि आप फोन पर एक्सपर्ट के साथ बात करने में कंफर्टेबल नहीं है, तो आप उनसे आमने-सामने मिलने के लिए अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः मां बनने के बाद आलिया भट्ट को लेनी पड़ रही है थेरेपी, जानें क्यों जरूरी है पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर बात करना

किन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल?

टेली मानस सेवा का फायदा उठाने और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से बातचीत करने के लिए आप 14416 या 1-800-91-4416 पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबरों पर फोन करने के बाद आपका कॉल आईवीआरएस सेवा से जोड़ा जाएगा। इस प्रोसेस के बाद आप जिस भी एरिया में रहते हैं, वहां के मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट के साथ आप बातचीत कर पाएंगे।

Tele Manas Helpline for Mental Health Assistance Details in hindi

कौन ले सकता है टेली मानस सेवा की मदद?

टेली मानस सेवा की मदद भारत के किसी भी राज्य के लोग, जो मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं वह ले सकते हैं। आइए जानते हैं आप किन स्थितियों में इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। एंग्जायटी डिप्रेशन नेगेटिव थॉट्स आत्महत्या के विचार अगर आप परिवार और सामाजिक स्थितियों से परेशान हैं रात को आप नींद में कोई बात बड़बड़ाते हैं आपको सीजोफ्रेनिया या बाइपोलर डिसऑर्डर की समस्या है तो आप नंबरों पर फोन करके मदद ले सकते हैं।

Pic Credit: Freepik.com

 
Disclaimer