बालों पर लगाएं चाय पत्ती और करी पत्ते का स्पेशल पैक, बाल बनेंगे खूबसूरत-लंबे

Tea and Curry leaf Hair Pack Benefits : चाय की पत्ती और करी पत्ते के पोषक तत्व बालों का टूटना और गिरना कम करने में मदद करते हैं। 

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 11, 2023 16:00 IST
बालों पर लगाएं चाय पत्ती और करी पत्ते का स्पेशल पैक, बाल बनेंगे खूबसूरत-लंबे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Tea and Curry leaf Hair Pack Benefits: बालों को खूबसूरत बनाने की चाहते में लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। बालों पर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से न सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है बल्कि समय भी बहुत ज्यादा वेस्ट होता है। कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट बालों पर वही असर दिखाते हैं, जो आप चाहते हैं तो कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट के रिजल्ट आपको निराश कर देते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद अगर आपके बाल खराब हो गए हैं तो आज हम आपको बालों की मजबूती और खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक घरेलू तरीका बता रहे हैं।

इस घरेलू नुस्खे को अपनाने के लिए आपको चाय की पत्ती और करी पत्तों की जरूरत पड़ेगी। करी पत्ते और चाय की पत्ती को आप बालों पर हेयर मास्क या हेयर पैक के तौर पर लगा सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं खूबसूरत बालों के लिए चाय की पत्ती और करी पत्ते का हेयर मास्क कैसे बनाएं।

इसे भी पढ़ेंः गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं नैचुरल लिप बाम, होंठ दिखेंगे सुंदर

कैसे बनाएं चाय की पत्ती और करी पत्ते का हेयर मास्क

सामग्री की लिस्ट

  • चाय की पत्ती - 2 से 3 चम्मच
  • करी पत्ता - 1 छोटी कटोरी
  • एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
  • पानी- आवश्यकतानुसार

Tea and Curry leaf Hair Pack Benefits in Hindi

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 1 से 2 कप पानी में चाय की पत्ती को डालकर उबाल लें।
  • जब पानी आधा रह जाए तो चाय की पत्ती छानकर पानी अलग कर लें।
  • अब करी पत्ते को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट में चाय की पत्ती का पानी और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इस पेस्ट को तब तक मिलाएं जब तक कि एक सॉफ्ट पेस्ट तैयार न हो जाए।
  • अब बालों को हल्का गीला करके इस पेस्ट को लेयर्स में लगाएं।
  • स्कैल्प से लेकर बालों की सिरे तक जब ये पेस्ट लग जाए तो सिर को सूती कपड़े से ढक लें।
  • 15 मिनट के बाद कपड़े को सिर से हटाएं और बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।

क्या है इस हेयर मास्क के फायदे?

  • चाय की पत्ती और करी पत्ते के पोषक तत्व बालों की चमक को बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों का रूखापन खत्म होता है वो मुलायम बनती हैं।
  • करी पत्ते और चाय की पत्ती का हेयर मास्क बालों का झड़ना और टूटना कम करते हैं।
  • चाय की पत्ती में पॉलीफेनोल नामक तत्व पाया जाता है, जो स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है।
  • सर्दियों के मौसम में बालों में होने वाले डैंड्रफ से भी ये हेयर मास्क छुटकारा दिलाता है। 

Pic Credit: Freepik.com

 

Disclaimer