टैटू बनवाने की चाहत कहीं बना ना दे कैंसर का शिकार

टैटू बनवाने की चाहत कहीं आपको किसी गंभीर बीमारी की ओर तो नहीं ले जा रही हैं। जी हां, कूल दिखने की चाहत में बनवाया गया टैटू किस तरह आपको कैंसर का शिकार बना सकता है जानिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
टैटू बनवाने की चाहत कहीं बना ना दे कैंसर का शिकार


risk of tattooयुवाओं में टैटू का चलन जोरों पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं शरीर पर टैटू बनवाकर 'कूल' दिखने की चाहते आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। यकीन नहीं आता, तो हाल में हुए एक शोध पर गौर करें।

टैटू की जहरीली स्याही लोगों के शरीर में पहुंचकर कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने खोज में पाया कि स्याही के छोटे छोटे जहरीले कण शरीर के बड़े अंगों में प्रवेश कर सकते हैं।

स्याही को तैयार करने वालों ने भी स्वीकार किया है कि करीब पांच फीसदी टैटू स्टूडियो ऐसी स्याही का उपयोग करते हैं, जिनमें कैंसर जन्य घटक शामिल होते हैं।

हालांकि ऐसी स्याही के उपयोग को बंद करने के प्रयास जारी हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार शरीर का संयोजी ऊतक रंजक से स्थायी रूप से नष्ट हो जाता है। जिसके बाद स्याही के छोटे छोटे कण यानी नैनो पार्टिकल्स त्वचा से शरीर के अंदर पहुंच अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि जहरीले कण रक्त में प्रवेश कर प्लीहा और वृक्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

डायबिटीज के इलाज में कारगर है त्‍वचा रोगों की दवा

Disclaimer