Tamarind for Skin Lightening: इमली का नाम दिमाग में आते ही ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। इमली का खट्टा-मीठा स्वाद जी को ललचाए ना ऐसा हो ही नहीं सकता है। इमली सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इमली के गूदे में मौजूद पोषक तत्व स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं, जिससे त्वचा की रंगत निखारने में मदद मिलती है।
दरअसल इमली के गूदे में हाइडॉक्सी एसिड पाया जाता है, जो स्किन लाइटिंग का काम करता है। इसके अलावा इमली के एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी चेहरे की रंगत को निखारने का काम करते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे इमली के 2 ऐसे फेस पैक के बारे में जो आपकी स्किन की रंगत को निखारने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ेंः Anti Aging Diet: 40 की उम्र के बाद डाइट में जरूर शामिल करें ये एंटी-एजिंग फूड्स, दिखेंगे जवान
मुल्तानी मिट्टी और इमली का फेस पैक
इमली के गूदे और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को खत्म करने में मदद करता है। इतना ही नहीं इमली के पोषक तत्व ऑयली स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी और इमली का फेस पैक बनाने का तरीका।
टॉप स्टोरीज़
सामग्री की लिस्ट
- इमली का गूदा - 2 चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले 2 से 3 चम्मच पानी में इमली के गूदे को घोल लें और इसका पानी छान लें।
- इमली के पानी में मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल को मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब चेहरे को पानी से धो लें और इस पर मुल्तानी मिट्टी और इमली का फेस पैक लगाएं।
- इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए रहने दें।
- जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- ऑयली स्किन के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

इमली और बेसन के फेस पैक का करें इस्तेमाल
चेहरे की ड्राइनेस, पिंपल्स, एक्ने और कई प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में बेसन काफी मददगार माना जाता है। लेकिन जब बेसन और इमली के पोषक तत्व एक साथ मिलते हैं तो ये चेहरे की रंगत निखारने और स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं नैचुरल लिप बाम, होंठ दिखेंगे सुंदर
सामग्री की लिस्ट
- इमली का गूदा - 2 चम्मच
- हल्दी - 1/2 चम्मच
- बेसन - 1 चम्मच
- गुलाब जल - आवश्यकतानुसार
बनाने का तरीका
- सबसे पहले बेसन इमली का गूदे का पानी तैयार कर लें।
- इमली के पानी में हल्दी और बेसन को मिला लें।
- अगर आपका पेस्ट ज्यादा गाढ़ा है तो इसे थोड़ा सा पतला करने के लिए गुलाब जल मिलाएं।
- आपका इमली और बेसन का फेस पैक तैयार हो चुका है।
- चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करने के बाद इमली और बेसन के फेस पैक को लगाएं।
- इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाने के बाद पानी से धोएं।
- चेहरे से फेस पैक को धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें।
- आप इमली और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि आपकी चेहरे की त्वचा बहुत ही सेंसेटिव होती है इसलिए किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने के पहले पैच टेस्ट जरूरी है। पैच टेस्ट के दौरान आपको किसी तरह की एलर्जी होती है तो इसका इस्तेमाल न करें।
Pic Credit: Freepik.com