Symptoms Of Kidney Failure Due To High Blood Pressure: शरीर में ब्लड प्रेशर के स्तर को सामान्य रखना बहुत जरूरी है। इसका सामान्य से कम होना या अधिक होना, दोनों ही सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक स्थितियां होती हैं। हम सभी जानते हैं कि हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार यह प्रमुख कारणों में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं, हाई ब्लड प्रेशर के कारण आपकी किडनी फेल या डैमेज भी हो सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार, "हाई ब्लड प्रेशर अमेरिका में किडनी फेलियर का दूसरा प्रमुख कारण है। स्थिति अधिक गंभीर होने पर यह कम समय में ही किडनी को प्रभावित करने लगता है। ब्लड प्रेशर में मामूली स्पाइक भी किडनी को लंबे समय में नुकसान भी पहुंचा सकता है। अब सवाल यह उठता है कि ब्लड प्रेशर का अधिक स्तर किस तरह हमरी किडनी को प्रभावित करता है। साथ ही, हम इसके बारे में कैसे जान सकते हैं कि किडनी फेल होने का कारण हाई ब्लड प्रेशर है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने पीएसआई आर हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉ. संजीव सक्सेना (नेफ्रोलॉजिस्ट, किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन) से बात की। उनकी मानें तो "हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी फेलियर से पहले कई संकेत और लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं, जिनकी मदद से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि बीपी आपकी किडनी को प्रभावित कर रहा है। इन्हें पहचानकर आप डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं और उसकी पुष्टि कर सकते हैं।" इस लेख में हम आपको ब्लड प्रेशर की वजह से किडनी फेलियर के संकेत बता रहे हैं।
ब्लड प्रेशर हमारी किडनी को कैसे प्रभावित करता है- How High Blood Pressure Affect Kidneys In Hindi
नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार, "हाई ब्लड प्रेशर किडनी की रक्त वाहिकाओं को संकुचित और सख्त कर सकता है, जिससे किडनी में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है। इससे किडनी फंक्शन प्रभावित होता है और किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है। जब ऐसी स्थिति पैदा होती है, किडनी के लिए शरीर से सभी टॉक्सिन्स, अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थों को बाहर निकाल पाना मुमकिन नहीं हो पाता है। जब आपकी रक्त वाहिकाओं में तरल पदार्थ अधिक बढ़ जाते हैं, तो यह किडनी को डैमेज करते हैं और किडनी फेलियर का कारण बन सकते हैं। अमेरिका में हाई बीपी वाले लगभग 5 में से 1 वयस्क क्रोनिक किडनी रोग से ग्रसित हैं।" इसलिए हाई ब्लड प्रेशर रोगियों को अपनी स्थिति को कंट्रोल रखने और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें: किडनी फेल क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के उपाय
टॉप स्टोरीज़
हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी फेलियर के संकेत और लक्षण- Sings And Symptoms Of Kidney Failure Due To High Blood Pressure
डॉ. संजीव "हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी से जुड़ी समस्याएं होने पर आमतौर पर क्रोनिक किडनी रोग जैसे लक्षण ही देखने को मिलते हैं, जिन्हें आपके लिए समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है।" आमतौर पर इसके लक्षण तब तक देखने को नहीं मिलते हैं, जब तक कि आपकी किडनी को कोई गंभीर नुकसान न पहुंचे। किडनी से जुड़ी समस्याओं के लक्षणों में शामिल हैं...
- हाई ब्लड प्रेशर के साथ बार-बार पेशाब आना
- नसों व धमनियों का संकुचित होना
- एडिमा, जिसमें फेफड़ों के अंदर तरल पदार्थ जमा होने लगता है
- मतली और उल्टी होना
- पेशाब बहुत ज्यादा या कम आना
- मांसपेशियों में ऐंठन
- पैरों और टखनों में सूजन
- त्वचा में सूजन, खुजली और एलर्जी
- सीने में दर्द और नींद से जुड़ी समस्याएं
- ब्लड प्रेशर, जो कंट्रोल से बाहर है
अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है और उपरोक्त लक्षण सामान्य से अक्सर नोटिस करते हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करें और इनके कारणों के बारे में जानें, जिससे की गंभीर नुकसान को रोका जा सके।
All Image Source: Freepik