स्वाइन फ्लू के लक्षण साबित हो रहे जानलेवा, जानें किस तरह...?

स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य एन्फ्लूएंजा के लक्षणों की तरह ही होते हैं। बुखार, तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना, मांसपेशियों में दर्द होना, तेज सिरदर्द होना, खाँसी आना, कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण इस बीमारी के दौरान उभरते हैं, जो आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्वाइन फ्लू के लक्षण साबित हो रहे जानलेवा, जानें किस तरह...?


स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य एन्फ्लूएंजा के लक्षणों की तरह ही होते हैं। बुखार, तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना, मांसपेशियों में दर्द होना, तेज सिरदर्द होना, खाँसी आना, कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण इस बीमारी के दौरान उभरते हैं, जो आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। 

swine flu symptoms

स्वाइन फ्लू एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो व्यक्ति को कब मृत्यू की ओर खींच ले जाए, पता नहीं चलता। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में स्वाइन फ्लू से एक सरकारी चिकित्सक की रविवार को मौत हो गई। इस साल प्रदेश में स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद ने कहा, 'ईजीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष आर.जी.सूद की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।' सूद को 23 जून को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो वेंटिलेटर पर थे।

अधिकारियों ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर इस साल पांच हो गया है। इससे पहले आईजीएमसीएच में महाराष्ट्र से आए 57 वर्षीय पर्यटक की 17 मई को मौत हो गई थी।

News Source- IANS

Read More Health Related Articles In Hindi 

 

Read Next

निमोनिया में खाएं ये 1 एंटीबीयोटिक, होगा तुरंत असर

Disclaimer