10 साल पहले ही बता देगा दिल की सेहत के बारे में आपका खून

वैज्ञानिकों ने ऐसा तरीका खोज लिया है जिसके जरिये दस पहले ही पता चल जाएगा कि भविष्य में आपके दिल की सेहत कैसी रहने वाली है।
  • SHARE
  • FOLLOW
10 साल पहले ही बता देगा दिल की सेहत के बारे में आपका खून

वर्तमान में अधिकतर लोगों को दिल की समस्या है। ऐसे में वैज्ञानिक दिल की बीमारी से निपटने के लिए कई सालों से शोध कर रहे थे। इसी शोध के बीच में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका खोजा है जो 10 साल पहले ही भविष्य में होने वाली दिल की बीमारी के बार में पूर्वनुमान दे देगा। सबसे अच्छी बात है कि इस तरीके से किया गया पूर्वानुमान पारम्परिक तरीकों से कहीं अधिक सटीक है। इस तरीके से दिल की सेहत के बारे में जानने के लिए ब्लड टेस्ट करने की जरूरत है।  



ऐसे में डॉक्टर अपने मरीज का इलाज करने के साथ ब्लड टेस्ट भी करेंगे जिससे खून में कॉलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड की जांच हो सके। नॉरवेगियन यूनीवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार बॉडी मास इंडेक्स, स्मोक की आदत और रक्तचाप की अतिरिक्त जानकारी लेने के साथ ही इसका इस्तेमाल अगले 10 साल में दिल की होने वाली बीमारी के बारे में पता किया जा सकता है।  

एनटीएनयू से एंजा बाय ने बताया, ‘‘हमारा अध्ययन यह दिखाता है कि पांच अलग अलग सूक्ष्म राइबोन्यूक्लिक एसिड के संयोजन को मापने और इस जानकारी को दिल की बीमारी से जुड़े पारम्परिक खतरों में जोड़ने से हम उन बातों का भी पता लगा सकते हैं जिससे हृदयाघात के बारे में पहले से सटीक पूर्वानुमान की पहचान की जा सकती है।’’ इस शोध को ‘मॉलेक्यूलर एंड सेलुलर कार्डियोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया था।

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

ड्रग रेजिस्टेंट टीबी से संक्रमित है 20 लाख बच्‍चे

Disclaimer

TAGS