औषधि प्रतिरोधी तपेदिक एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता का विषय है और एक नए अध्ययन से इस बात का खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में 20 लाख बच्चे तपेदिक के औषधि प्रतिरोधी स्वरूप से संक्रमित हैं।
बच्चों में तपेदिक को तेजी से महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे के तौर पर पहचाना जा रहा है और अब नए आंकड़े में अनुमान लगाया गया है कि कम से कम 6.7 करोड़ बच्चे माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस से संक्रमित थे जिसमें से साढ़े आठ लाख बच्चों में इसने सक्रिय बीमारी का रूप धारण कर लिया।
इनमें से 20 लाख बच्चों के मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) तपेदिक से संक्रमित होने का अनुमान है जिससे एमडीआर-टीबी बीमारी के 25000 मामले हुए जिसके लिए खर्चीले इलाज की जरूरत होगी।
नए आंकड़ों का संग्रह शेफील्ड यूनिवर्सिटी, इंपीरियल कॉलेज लंदन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए ‘नवोन्मेषी मॉडलिंग एवं सांख्यिकीय विश्लेषण’ का नतीजा है।
Image Source : Getty
Read More Health News in Hindi