Step Out In Sun After Applying Rose Water Safe Or Not: गुलाब जल के बिना स्किनकेयर अधूरा सा है। गुलाब जल को टोनर, माइस्चाराइजर और स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ त्वचा से एक्सट्रा ऑयल को भी आसानी से कम करता हैं। गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण स्किन को टैनिंग से भी बचाते हैं। यह चेहरे की रंगत को निखारने के साथ चेहरे पर गुलाबी निखार को बढ़ाता है। हम सभी ने कभी न कभी गुलाब जल का इस्तेमाल किया होता है। हर कोई अपनी जरूरत के अनुसार गुलाब जल को लगाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं गुलाब जल लगाना कब सही रहता है, जिससे स्किन को अधिक फायदा मिलने के साथ कई तरह की परेशानियों से बचाव हो सकें। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता हैं कि क्या बाहर जाने से पहले गुलाब जल को लगाया जा सकता हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने बात की साधना ब्यूटी सैलून की एक्सपर्ट पम्मी सिंह से।
क्या बाहर जाने से पहले गुलाब जल लगा सकते हैं?
गुलाब जल स्किन के लिए बहुत हेल्दी होता है। इसमें विटामिन ए, सी, ई, बी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की रक्षा करने के साथ स्किन को डैमेज होने से बचाता है। यह स्किन को ठंडक देकर स्किन को साफ रखने में मदद करता है। जी, हां बाहर जाने से पहले गुलाब जल को चेहरे पर स्पे किया जा सकता है। यह स्किन को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाने के साथ टैनिंग से भी बचाव करता है। यह स्किन से एक्सट्रा ऑयल को भी अब्जॉर्व करता है। लेकिन ध्यान रखें बारिश के दिनों में इसे बाहर लगाकर जानें से बचें।
गुलाब जल कब लगाना चाहिए
गुलाब जल को वैसे, तो दिन में कभी भी लगा सकते हैं। लेकिन इसका अधिक फायदा पाने के लिए आप रात को चेहरे पर इसे लगाकर सोएं। ऐसा नियमित करने से चेहरा ग्लोइंब बनने के साथ चेहरे की रंगत में भी निखार आता है। रात को हमारे सेल्स आसानी से रिपेयर होते हैं। ऐसे में चेहरे को साफ करके गुलाब जल लगाने से डार्क सर्कल कम होने के साथ पिंपल्स भी कम होते हैं।
इसे भी पढ़ें- Facial Massage: क्या चेहरे की मसाज रोज करनी चाहिए? जानें दिन में कितनी बार करें फेस मसाज
गुलाब जल लगाने के फायदे
- चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन मॉइस्चराइज होती है।
- गुलाब जल स्किन को डैमेज होने से बचाता है।
- गुलाब जल के नियमित इस्तेमाल से स्किन चमकदार बनती है।
- गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट रखता है।
- गुलाब जल त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है।
- गुलाब जल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि, चेहरे पर इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik