Doctor Verified

World Breast Cancer Awareness Month: स्टेज 4 स्तन कैंसर के क्या लक्षण होते हैं? जानें डॉक्टर से

ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 4 में स्तनों में लगातार और लंबे समय तक दर्द बना रहता है। साथ ही, आराम करने के बावजूद थकान दूर नहीं होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Breast Cancer Awareness Month: स्टेज 4 स्तन कैंसर के क्या लक्षण होते हैं? जानें डॉक्टर से


Stage 4 Breast Cancer Symptoms In Hindi: ब्रेस्ट कैंसर, जिसे हम स्तन कैंसर के नाम से भी जानते हैं। आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले महिलाओं में ही देखने को मिलते हैं। हालांकि, ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों को भी हो सकता है। ब्रेस्ट कैंसर होने पर स्तन के अंदर एक या इससे ज्यादा गांठ हो जाती हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कई महिलाओं में यह बढ़ती उम्र के कारण होता है, तो कुछ महिलाओं को ओवर वेट होने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है। यही नहीं, अगर फैमिली में पहले से किसी को ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी रही है, तो आने वाली पीढ़ी को भी इस समस्या से गुजरना पड़ सकता है। इसके अलावा, खराब लाइफस्टाइल और खानपान की बुरी आदतें भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के अलग-अलग स्टेजेस भी होते हैं, जो कि उनकी गंभीरता पर निर्भर करते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो अगर समय रहते ब्रेस्ट कैंसर का पता चल जाए, तो बीमारी को ठीक किया जा सकता है। लेकिन, अक्सर इसके लक्षण आखिरी चरणों में ही ज्यादा गंभीर रूप से उभरकर सामने आते हैं। अगर ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 4 तक पहुंच जाए, तो यह मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए, बहुत जरूरी है कि आप ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 4 में नजर आने वाले लक्षणों के बारे में विस्तार से जानें। इसे बारे में हमने मैक्स मल्टी स्पेशलिटी सेंटर नोएडा में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. विकास गोस्वामी से बातचीत की।

Stage 4 Breast Cancer Symptoms

लगातार दर्द होना- Persistent Pain

स्टेज 4 तक पहुंचने पर पीड़ित महिला को स्तनों के साथ-साथ शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी दर्द होने लगता है। ब्रेस्ट कैंसर के फैलने के कारण स्तन, छाती और हड्डियों में लगातार और गंभीर दर्द का अहसास हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: पुरुषाें काे भी हाे सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें महिलाओं और पुरुषाें के स्तन कैंसर में अंतर

गांठ और सूजन- Lumps and Swelling

स्तन में दर्द गांठ या सूजन महसूस होना या प्रभावित स्तन, अंडरआर्म्स या फिर कॉलरबोन के नीचे लिम्फ नोड्स होना भी स्तन कैंसर के स्टेज 4 में देखने को मिलते हैं

इसे भी पढ़ें: कैंसर और नॉन कैंसर वाले ब्रेस्ट लम्प में क्या अंतर है? जानें कैसे पहचानें

स्किन में बदलाव- Skin Changes

स्किन में रेडनेस नजर आना, सामान्य से ज्यादा गर्मी लगना और स्तनों की स्किन में बदलाव होना भी एड्वांस स्तन कैंसर की ओर इशारा करता है। असल में, ये बदलाव ट्यूमर के बढ़ने और सूजन के कारण नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने पर दिखते हैं ये 8 शुरूआती लक्षण, जानें बचाव

स्तन में बदलाव- Breast Changes

Breast Changes

कुछ मामलों में, निप्पल का उल्टा हो जाना या फिर निप्पल से किसी खास किस्म का स्राव होना भी चिंता का विषय होता है। यह ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में शामिल है।

सांस लेने में तकलीफ- Shortness of Breath

जब स्तन कैंसर फेफड़ों तक फैल जाता है, तो इससे खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द जैसे कई अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं।

थकान होना- Fatigue

ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 4 तक पहुंचने पर महिला अक्सर थका महसूस करती है। आराम करने के बावजूद थकान दूर नहीं होती है। यह भी एड्वांस कैंसर का एक सामान्य लक्षण है। असल में, ऐसा शरीर के अंदर सेल्स के बीच हो रहे संघर्ष के कारण होता है। 

तेजी से वजन घटना- Unintended Weight Loss

ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 4 में न चाहते हुए भी पीड़ित व्यक्ति का वजन तेजी से घट रहा होता है। कैंसर का एड्वांस स्टेज मेटाबॉलिज्म रेट को प्रभावित करता है।

हालांकि, आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 4 तक पहुंचते-पहुंचते हर व्यक्ति में अलग तरह के लक्षण दिख सकते हैं। अगर आपको अपने स्तन में किसी तरह का बदलाव दिखे, गांठ महसूस हो और दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और उनकी सलाह अनुसार टेस्ट करवाएं। इसके अलावा, अपनी लाइफस्टाइल को हेल्दी रखें। नियमित रूप से ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जाम टेस्ट करें और मैमोग्राम भी करवा सकते हैं। इससे ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क के बारे में बहुत पहले से ही पता चल जाता है, जिससे समय पर इलाज संभव हो सकता है।

image credit: freepik

Read Next

क्या अंडरआर्म में गांठ बनना ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer