Blonde Hair Care Tips: आजकल हर कोई हेयर केलर करवा रहा है। अपने नेचुरल कलर से हटकर लोग दूसरे रंगों को ट्राई कर रहे हैं। यह एक तरह का फैशन बन चुका है। मॉडल, एक्टर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए, तो यह और भी कॉमन है। मॉडल, एक्ट्रेस, फिटनेस एक्सपर्ट और इंफ्लुएंसर रानी श्रीवास्तव (Rani Srivastava, Lucknow Based Influencer) भी अपने बालों को अक्सर कलर कराती रहती हैं। इन दिनों वह अपने ब्लॉन्ड बालों के कारण चर्चा में रहती हैं। लखनऊ शहर की रहने वाली रानी ने बताया कि एक्टिंग करियर में आने के बाद ही उन्होंने हेयर कलर कराया है। वैसे तो ब्लॉन्ड या कलर्ड बालों की देखभाल के लिए लोग पार्लर का चक्कर लगाते हैं। लेकिन रानी को पार्लर जाना पसंद नहीं है। उनका कहना है कि पार्लर में बालों के मेकओवर में बहुत समय और पैसे खर्च होते हैं। एक्टिंग करियर में होने के कारण उन्हें अपने बालों की स्टाइलिंग करनी पड़ती है लेकिन इससे बाल बहुत डैमेज होते हैं। रानी अपने बालों को घना और शाइनी रखने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। इन नुस्खों का इजात उन्होंने खुद किया है। रानी बताती हैं कि उन्होंने अपने हेयर टाइप के मुताबिक अलग-अलग जड़ी-बूटी और इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके देखा। उनका यह मानना है कि हर व्यक्ति को अपने मुताबिक इंग्रीडिएंट्स का चुनाव करना चाहिए, तभी घरेलू नुस्खे अपना असर दिखा पाएंगे।
View this post on Instagram
लंबे बालों के लिए मिले कई अवार्ड्स
रानी को लंबे बालों के लिए स्कूल में कई अवार्ड्स मिले हैं। वह लंबे बालों के लिए कॉलेज में काफी पॉपुलर रही हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में रानी का जाना-माना नाम है। वह बतौर मॉडल, एक्ट्रेस और फिटनेस एक्सपर्ट अपनी पहचान बना चुकी हैं। रानी का नाम लखनऊ के टॉप 5 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स में भी गिना जाता है। इंस्टाग्राम पर रानी के 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साल 2018 में रानी ने ब्यूटी पेजेंट-मिस डीवा क्वीन का ताज भी अपने नाम किया था। रानी को उनके फॉलोअर्स बोल्ड लुक्स और फिटनेस के कारण पसंद करते हैं।
ब्लॉन्ड बालों को लंबा और चमकदार कैसे बनाया?- Blonde Hair Care Remedies
ब्लॉन्ड बालों को लंबा और चमकदार बनाने के लिए रानी कुछ आसान घरेलू नुस्खों का प्रयोग नियमित रूप से करती हैं। जैसे-
दही का हेयर पैक- Curd Hair Pack
- 2 बड़े चम्मच दही लें और उसमें 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाएं।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके मास्क बना लें।
- इसे अपने बालों पर लगाएं।
- कुछ देर सिर की मालिश करें और फिर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
बनाना हेयर पैक- Banana Hair Pack
- 1 केले को मैश करें।
- उसमें 2 चम्मच कैस्टर ऑयल डालें।
- इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें।
- चमकदार बालों के लिए हेयर पैक तैयार है।
शिकाकाई हेयर पैक- Shikakai Hair Pack
- शिकाकाई में आंवला पाउडर, हल्दी, अंडा मिलाएं।
- मिश्रण को बालों पर लगाकर छोड़ दें।
- 1 घंटे बाद बालों को शैंपू करके साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- वजन घटाकर रानी श्रीवास्तव ने बतौर मॉडल पाया फेम, लखनऊ के टॉप 5 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में शामिल हुआ नाम
View this post on Instagram
बालों को ओवर स्टाइलिंग से बचाएं- Excessive Hair Styling
रानी ने बताया कि वह हर दिन शूटिंग में व्यस्त रहती हैं। इस दौरान उन्हें कई बार अपने बालों की स्टाइलिंग करानी पड़ती है। लेकिन इससे बाल डैमेज होते हैं। बालों की देखभाल करने के लिए रानी ने हमारे पाठकों को सलाह दी है कि अपने बालों पर कम से कम स्टाइलिंग कराएं। कुछ ऐसे टूल्स आ गए हैं जिसने हमारा काम आसान कर दिया है जैसे- ब्लो ड्रायर। ब्लो ड्रायर की मदद से बाल मिनटों में सूख जाते हैं। लेकिन आप बालों को नेचुरली सूखने दें। आर्टिफिशियल हीट से बाल रूखे होने लगते हैं। रानी ने बताया कि जो लोग रोज बालों को स्टाइल करते हैं, उन्हें हर दिन हेयर केयर रूटीन भी फॉलो करना चाहिए। साथ ही हफ्ते में कम से कम 1 दिन बालों को स्टाइलिंग से ब्रेक देना भी जरूरी है। रानी हफ्ते में किसी एक दिन बालों को स्टाइलिंग से दूर रखती हैं। रानी ने बताया कि वह ब्रेक वाले दिन अलग-अलग ऑयल्स, हेयर पैक्स से बालों की केयर करती हैं।
ब्लॉन्ड बालों की केयर ऐसे करें- Blonde Hair Care Tips
- रानी ने बताया कि वह अपने ब्लॉन्ड बालों को यूवी रेज से बचाती हैं। ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) ने बताया कि यूवी रेज आपके बालों का नेचुरल रंग छीन लेती हैं। इसलिए जब भी बाहर निकलें, बालों को स्कार्फ से कवर करें। बाहर जा रही हैं, तो बालों को बांधकर रखें।
- ब्लॉन्ड बालों को ड्राईनेस ने बचाने के लिए शैंपू के बाद ठंडे पानी से बालों को वॉश करें।
- ब्लॉन्ड बालों को नमी देने के लिए नेचुरल ऑयल्स की अहम भूमिका होती है। हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों पर तेल अप्लाई करें।
- बालों के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल न करें जिसमें सल्फेट मौजूद हो।
- समय-समय पर बालों को ट्रिम कराती रहें ताकि दो मुंहे बालों की समस्या न हो।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। आप भी हेयर या स्किन केयर से जुड़ा कोई नुस्खा या किस्सा हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो फेसबुक या इंस्टाग्राम पेज पर मैसेज भेज सकते हैं।