Snake Bite Prevention: सांप के काटने से हर साल 1.38 लाख लोगों की होती है मौत, जानें बचाव के तरीके

Snakebite Prevention and First Aid: सांप एक जहरीला जीव है, जिसके काटने से व्‍यक्ति की जान भी जा सकती है। यहां हम आपको सांप के काटने के बाद प्राथमिक चिकित्‍सा और बचाव के बारे में बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Snake Bite Prevention: सांप के काटने से हर साल 1.38 लाख लोगों की होती है मौत, जानें बचाव के तरीके


ग्रामीण क्षेत्रों और जंगलों के आस-पास रह रहे लोगों को सांप के काटने (Snake bite) का खतरा अधिक होता है। अक्‍सर गांव के कच्‍चे मकानों में भी सांप बिल बनाकर रहते हैं। इसके अलावा, बारिश के मौसम में सांप एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर विचरण करते हैं, जिसके चलते कई बार मनुष्‍य इसकी चपेट में आ जाते हैं। अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को सांप काटे तो घबराएं नहीं बल्कि धैर्य से काम लें। क्‍योंकि, अधिकांश सांप जहरीले नहीं होते हैं, जिनके काटने से जान नहीं जाती है। हालांकि कुछ सांप ऐसे भी होते हैं, जिनमें जहर होता है, जिनसे बचने की जरूरत होती है और ये जानलेवा भी हो सकते हैं।

साल 2017 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सर्पदंश को सर्वोच्च प्राथमिकता वाले उपेक्षित ट्रॉपिकल डिजीज की अपनी सूची में शामिल किया था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, विश्व स्तर पर हर साल सांपों द्वारा काटे जाने वाले लोगों की संख्या 5.4 मिलियन (54 लाख) है। डब्ल्यूएचओ के अनुमान ये भी बताते हैं कि दुनिया भर में 81,000 से 1,38,000 लोग हर साल सर्पदंश (Snake bite) यानी सांप के काटने से मर जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बाजार में बिक रहे चमकदार सेबों पर चढ़ी वैक्स से बीमारियों का खतरा, इन 3 तरीकों से उतारें सेब पर लगी वैक्स

सांप का जहर (Snake venom) वास्तव में एक लार का स्राव (Salivary secretion) है, जिसका उपयोग शिकार को मारने और पचाने के लिए किया जाता है। अनिवार्य रूप से, दो प्रकार के सांप में विष होते हैं- एक जो नसों को प्रभावित करता है (उदाहरण के लिए कोबरा विष) और दूसरा जो रक्त को प्रभावित करता है (वाइपर का)। यहां हम आपको कुछ उपचारात्मक उपाय बता रहे हैं जो आप सांप के काटने पर कर सकते हैं।

सांप के काटने के बाद क्‍या करें- What to do after a snake bite

शांत रहें

यह सुनिश्चित करें कि, अगर आपको सांप ने काटा है तो आप शांत रहें क्योंकि हृदय गति में वृद्धि से विष शरीर में तेजी से फैलता है। अगर आप कोई आभूषण जैसे कि अंगूठी और कुछ और पहना है तो उसे निकाल दें, यह बाधा बन सकती है।

इसे भी पढ़ेंः लोहे के बर्तनों में खाना पकाने से खून की कमी होती है दूर, बढ़ता है हीमोग्‍लोबिन

पट्टी का उपयोग

प्रभावित अंग पर एक गर्म पट्टी (compression bandage) का उपयोग करें। विष के प्रसार को रोकने के लिए इसे एक मजबूत पट्टी से बांध कर स्थिर करें। जितना संभव हो उतना दिल के करीब अंग को रखें, ताकि शरीर के अन्य क्षेत्रों में विष के प्रवाह से बचें। आप घाव को साबुन और पानी से साफ कर सकते हैं, क्योंकि आप किसी मेडिकल हेल्‍प की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। एक साफ ड्रेसिंग के साथ इसे कवर करें।

मेडिकल हेल्‍प

जल्द से जल्द एक किसी चिकित्‍सक के पास पहुंचकर पूरी घटना के बारे में बताएं। इससे उन्हें कार्रवाई करने और इलाज की कार्य योजना बनाने में मदद मिलेगी। भले ही सांप के काटने से जहर न हो, लेकिन व्यक्ति को जीवाणु संक्रमण और या टिटनेस का खतरा हो सकता है।

सांप काटने के बाद क्‍या न करें- Things to avoid after a snake bite

1. खुले घाव को काटकर, स्वयं जहर को हटाने का प्रयास न करें।

2. कैफीन और अल्कोहल के सेवन से बचें क्योंकि ये विष अवशोषण को गति प्रदान कर सकते हैं।

3. सांप को पकड़ने की कोशिश न करें क्योंकि इससे वह दूसरी बार काट सकते हैं। हो सके तो सुरक्षित दूरी से सांप की तस्वीर लें।

4. घाव को न जलाएं और रोगी को अधिक कष्‍ट न दें। 

5. घाव को बांधने या जकड़ने के लिए बिजली के केबल या रबर के टुनिकेट का उपयोग न करें, क्योंकि ये रक्त के प्रवाह को पूरी तरह से काट सकते हैं और प्रभावित अंग के विच्छेदन का कारण बन सकते हैं।

Read More Articles On Miscellaneous in Hindi

Read Next

दांतों में जमा 'प्लाक' मसूड़ों और मुंह के रोगों का बनता है कारण, इन 5 तरीकों से करें साफ

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version