प्याज की महक से माइग्रेन का खतरा संभव

प्याज की महक से सिरदर्द की समस्या हो सकती है और इसके पीछे माइग्रेन को एक बड़ी वजह मानी जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्याज की महक से माइग्रेन का खतरा संभव


causes of migraneप्याज काटते वक्त आंखों से आंसू आना एक आम बात है लेकिन प्याज की महक आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि यह माइग्रेन की बड़ी वजह हो सकता है।

एक ब्रिटिश शोध में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि प्याज, फैटी फूड और क्लीनर की महक भी माइग्रेन के लिए ट्रिगर हो सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के शोध की मानें तो 50 प्रतिशत से अधिक माइग्रेन के मरीज महक के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं और उनकी इस स्थिति को ऑस्मोफोबिया कहते हैं।

शोध में यह भी माना गया कि माइग्रेन की मरीज 70 प्रतिशत महिलाओं को सिरदर्द की समस्या के पीछे प्याज से लेकर होम क्लीनर तक, कई तरह की महक हैं।

उनका मानना है कि प्याज की महक का प्रभाव दिमाग के उस हिस्सा पर अधिक पड़ता है जहां दिमाग महक और भावनाओं को नियंत्रित करता है। यही वजह है कि इसके संपर्क में आते ही संवेदनशील लोगों में माइग्रेन का दर्द शुरू हो जाता है।

 

source-dailymail.co.uk

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

विधुर जीते हैं अधिक सेहतमंद जीवन

Disclaimer