True Story

एक्‍ने की समस्‍या दूर करने के ल‍िए लगाती हूं यह फेस पैक, सर्द‍ियों में नहीं होती स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स

एक्‍ने की समस्‍या के कारण चेहरे पर दर्द और सूजन नजर आती है। इसे दूर करने के ल‍िए एक आसान फेस पैक की जानकारी आपको आगे बताएंगे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्‍ने की समस्‍या दूर करने के ल‍िए लगाती हूं यह फेस पैक, सर्द‍ियों में नहीं होती स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स

ठंड शुरू होते ही एक्‍ने की समस्‍या शुरू हो जाती है। कुछ लोगों को सर्दियों के मौसम में रैशेज और एक्‍ने की समस्‍या रहती है। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रहने वाली सोनाली त्र‍िवेदी के साथ भी यही समस्‍या रही है। उनके चेहरे पर सर्दियों के मौसम में एक्‍ने ज्‍यादा रहते हैं। इस वजह से उनकी स्‍क‍िन खराब हो जाती है। इस बार सोनाली ने इस समस्‍या को दूर करने के ल‍िए एंटी-एक्‍ने फेस पैक को घर पर तैयार क‍िया। इस लेख में सोनाली हमें एक्‍ने से बचने के ल‍िए एक आसान फेस पैक के बारे में बताने जा रही हैं, ज‍िसे उन्‍होंने खुद घर पर तैयार क‍िया है। 

skin care tips

ठंड शुरू होते ही एक्‍ने होने लगते हैं 

सोनाली ने बताया क‍ि जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है, उन्‍हें एक्‍ने की समस्‍या होने लगती है। एक्‍ने के कारण   उनके चेहरे पर एक्‍ने बढ़ने लगते हैं। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, रैशेज और खुजली से चेहरे का बुरा हाल हो जाता है। सोनाली को एक्‍ने की समस्‍या प‍िछले कई सालों से है। लेक‍िन बीते कई सालों से सोनाली ने इसके ल‍िए क‍िसी भी तरह का कोई इलाज नहीं करवाया। 

मां ने एलोवेरा से फेस पैक बनाया 

aloe vera gel face pack

सोनाली बताती हैं कि उनकी मां ने इस बार एक्‍ने की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए एलोवेरा से फेस पैक बनाया ज‍िसे लगाने से उन्‍हें अपनी त्‍वचा में काफी फर्क महसूस हुआ। एलोवेरा का फेस पैक बनाने के ल‍िए सोनाली की मां ने एलोवेरा के ताजे जेल को 1 चम्‍मच दही के साथ म‍िलाकर एक्‍ने पर लगाने की सलाह दी। सोनाली ने ऐसा ही क‍िया। हफ्ते भर में ही उन्‍हें त्‍वचा में फर्क महसूस हुआ।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके

एलोवरा लगाने से चेहरे के एक्‍ने गायब हो गए 

सोनाली ने बताया क‍ि एक्‍ने से बना फेस पैक लगाकर उनके चेहरे के सभी प‍िंपल्‍स लगभग गायब हो गए। उन्‍हें अब अपनी त्‍वचा पहले से ज्‍यादा सॉफ्ट महसूस होती है। उनके चेहरे पर एक्‍ने के कारण आए न‍िशान भी हल्‍के हो गए है। एलोवेरा से बने फेसपैक को सोनाली प‍िछले 3 महीनों से लगा रही हैं और उन्‍हें अपनी त्‍वचा में साफ फर्क पता चल रहा है।

यह थी सोनाली की कहानी। आप भी हमारे साथ अपने घर में आजमाया हुआ कोई स्‍क‍िन केयर समाधान या उपाय शेयर कर सकते हैं। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।    

Read Next

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होता है आइस वाटर फेशियल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer