Skin Care Tips To Follow For Men Who Shave Regularly: कुछ पुरुष बियर्ड लुक पसंद करते हैं, तो कुछ को क्लीन शेव रखना पसंद होता है। ऐसे में, जो पुरुष क्लीन शेव रखते हैं, उन्हें जल्दी- जल्दी शेव करना पड़ता है। जल्दी शेव करने से अधिकतर पुरुषों की स्किन खुरदुरी होने के साथ ड्राई भी हो जाती हैं। शेविंग क्रीम और रेजर के नियमित इस्तेमाल से त्वचा छील जाती है। इस कारण कई बार स्किन पर इरिटेशन भी बढ़ जाती है। बहुत से पुरुषों को शेविंग के बाद दानों की समस्या भी हो जाती है। नियमित शेव करने से त्वचा काफी डल भी नजर आती है और चेहरे काफी बुझा सा लगता है। ऐसे में पुरुषों को शेविंग करने के बाद स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं ऐसी टिप्स के बारे में, जो शेविंग करने के बाद पुरुषों के स्किन की देखभाल करने में मदद करेगी। जिससे स्किन मुलायम बनेगी और ड्राईनेस से भी छुटकारा मिलेगा।
शहद
शेविंग करने के बाद पुरुष स्किन की देखभाल करने के लिए शहद से भी मसाज कर सकते हैं। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण जलन को दूर करने के साथ ड्राईनेस को भी दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए शेविंग करने के बाद शहद को हाथ में ले कर हल्के हाथ से 2 से 3 मिनटतक मसाज करें। शहद में गुलाब जल को भी मिलाया जा सकता है।
फेस स्क्रब
शेविगं के बाद पुरुष स्किन की देखभाल करने के लिए फेस स्क्रब भी कर सकते हैं। फेस स्क्रब करने से छिद्रों को गहराई से सफाई होगी और स्किन मुलायम बनेगी। स्क्रब करने से त्वचा ग्लोइंग भी बनती है। पुरुष स्क्रब करने के लिए अखरोट, नमक या चावल के स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं।
फेस पैक
नियमित शेविंग करने से त्वचा में रूखापन होने के साथ त्वचा काफी डल भी हो सकती है। इस समस्या को कम करने के लिए मॉइस्चराइजिंग फेस पैक या शीट मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इससे त्वचा को पोषण मिलेगा और त्वचा मुलायम बनेगी।
इसे भी पढ़ें- पुरुष चेहरे पर लगाएं टमाटर के बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी मुलायम और बेदाग त्वचा
ड्राई शेवर्स के इस्तेमाल से बचें
बहुत से पुरुष शेविंग करने के लिए ड्राई शेवर्स का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाने के साथ त्वचा को ड्राई बनाते हैं। ड्राई शेवर्स त्वचा में जलन पैदा कर सकता है। शेविंग करने के लिए पुरुष मल्टीपल ब्लेड वाला रेजर चुनें। ऐसा करने से त्वचा संबंधी समस्याएं कम होगी।
एलोवेरा
पुरुष शेविंग करने के बाद त्वचा की जलन कम करने के लिए एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा स्किन को हेल्दी रखने के साथ ड्राईनेस को दूर करता है। इससे नियमित रूप से मसाज करने से त्वचा ग्लोइंग भी बनती है। एलोवेरा शेविंग के बाद दानों की समस्या से भी राहत देता है।
शेविंग करने के बाद पुरुष स्किन की देखभाल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर कुछ लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik