Skin care: फेशियल जैसा निखार पाने के लिए बनाएं साबूदाना फेस पैक

चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाने के लिए आप घर पर ही इन तरीकों को अपनाकर साबूदाना फेस पैक बना सकते हैं। जो चेहरे पर लाएगा फेशियल जैसा निखार। 

सम्‍पादकीय विभाग
Written by: सम्‍पादकीय विभागUpdated at: Oct 13, 2020 12:58 IST
Skin care: फेशियल जैसा निखार पाने के लिए बनाएं साबूदाना फेस पैक

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

जब भी कोई साबूदाने का नाम लेता है तो उसके दिमाग में खाने की अलग-अलग डिश आने लगती है। क्योंकि अब तक तो हम सबने साबूदाने से बने पकवान देखें हैं, जिसे व्रत के समय बहुत ही मजें से खाया जाता है। सेहत के लिए साबूदाना बहुत फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसमें आयरन, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम, विटामिन बी-6, सोडियम पाया जाता है। लेकिन साबूदाना न सिर्फ खाने के लिए फायदेमंद है, बल्कि हमारी स्किन को भी बहुत सारे लाभ देता है। साबूदाने में स्टार्च होता है तो स्किन को चमकदार रखता है और साथ ही स्किन को टाइट भी रखता है। आइए जानते हैं साबूदाने से बना फेस पैक स्किन पर कैसे निखार ला सकता है। 

insidefaceglow

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर चाहिए फेशियल जैसा ग्लो, तो आज ही अपने फ्रिज में रखें हल्दी से बनी ice cube

साबूदाना फेस पैस बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए

  • 1 बड़ा चम्मच साबूदाना
  • 2-3 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 2 बड़े चम्मच गुलाबजल

साबूदाना फेस पैस बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन लें और उसे स्टोव पर रखें। फिर उस पैन में साबूदाना और नींबू का रस जाल दें। 
  • धीमी आंच पर इसे नम होने तक पकने दें।
  • जब ये अच्छे से पक जाए तो इस मिश्रण को ग्राइंडर में ग्राइड कर लें।
  • इसके बाद इसमें ब्राउन शुगर मिलाएं और सब चीजों को डालकर पेस्ट बना लें।
  • फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक की अपने चेहरे पर एक पतली परत अप्‍लाई करें।
  • 10 से 15 मिनट के लिए पैक को लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
  • आखिर में चेहरे पर एक मॉइस्चराइजर जरूर अप्‍लाई करें।

चेहरे पर साबूदाना फेस पैक लगाने के क्या फायदे हैं

insideglowskin

स्किन को एक्सफोलिएट करता है

जब चेहरे पर गंदगी जम जाती है, तो स्किन के पोर्स में जाकर जमा हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरा ऑयली और गंदा दिखने लग जाता है। इसलिए आप साबूदाना का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं। दूध और साबूदाने को एक साथ भिगोकर रखें और फिर इससे अपने फेस को साफ करें। ऐसा करने से आपकी स्किन नरम और चमकदार बनी रहती है। 

इसे भी पढ़ें: पुरुष भी घर पर इस तरह कर सकते हैं आसानी से मेनिक्योर, जानें क्या है करने का तरीका

ड्राय स्‍किन को पहुंचाए पोषण 

सर्दी का मौसम आ रहा है, जिसमें हमारी स्किन ड्राय होनी शुरू हो जाती है। इसलिए आप अपने शरीर पर हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर के साथ-साथ चेहरे पर साबूदाने का भी इस्तेमाल करें। साबूदाना स्‍किन को पोषण पहुंचाता है और स्‍किन पोर्स में नमी को बनाए रखने में मदद करता है। अगर आपकी स्‍किन ड्राय है तो आप फेस पैक को बनाते वक्‍त इसमें नींबू  का इस्तेमाल न करें।

चेहरे से ब्रेकआउट को कम करें

साबूदाने में भारी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो हेल्दी और यंग लुकिंग चेहरे के साथ क्लीन स्किन रखने में मदद करता है। साबूदाना बेकार कणों को स्किन से निकालकर स्‍किन को बेदाग बनाने में मदद करता है। यह चेहरे पर निकलने वाले मुंहासों को होने से रोकता है।

स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने में मदद करता है

हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार रहे। लेकिन ऐसा थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो साबूदाने के फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इसमें मौजूद सभी तत्व दाग-धब्बों को ठीक करेंगे और आपकी त्वचा को मुलायम बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: स्किन का नैचुरल ग्लो बढ़ाने के लिए जरूरी हैं ये विटामिन्स और एसिड्स, स्किन केयर रूटीन में ऐसे करें शामिल

इस आसान से फेस पैस को अपनाकर आप एक सुंदर और चमकदार स्किन पा सकते है। 

Read More Article On Skin Care Tips In Hindi

Disclaimer