आलिया भट्ट जैसी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं उनका बताया ये स्किन केयर रूटीन

Alia Bhatt Skin Care: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए खास रूटीन फॉलो करती हैं। आइए जानें आलिया के स्किन केयर रूटीन के बारे में।  
  • SHARE
  • FOLLOW
आलिया भट्ट जैसी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं उनका बताया ये स्किन केयर रूटीन


Alia Bhatt Skin Care Routine: छोटी उम्र से ही फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली आलिया भट्ट बॉलीवुड में हमेशा छाई रहती हैं। आलिया को न सिर्फ इनकी एक्टिंग स्किल्स, बल्कि फिटनेस और नेचुरल ब्यूटी के लिए भी खूब पसंद किया जाता है। जहां ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स हैवी मेकअप में नजर आती हैं। वहीं आलिया अपने नेचुरल मेकअप से सभी का दिल चुरा लेती हैं। आलिया अक्सर अपने सोशल मीडिया पर बिना मेकअप की पिक्चर्स शेयर करती नजर आती रहती हैं। आलिया की ब्यूटी को देखकर उनके फैंस हमेशा उनके ब्यूटी सीक्रेट्स और स्किन केयर रूटीन जानने की कोशिश में रहते हैं। आज इस लेख में हम आलिया के डेली स्किन केयर रूटीन को शेयर करने वाले हैं। इसकी जानकारी आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद शेयर की है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में। 

skin care routine

आलिया भट्ट का स्किन केयर रूटीन- Alia Bhatt Skin Care Routine In Hindi

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आलिया यह खास स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं-  

क्लींजिंग करना सबसे जरूरी 

आलिया के मुताबिक स्किन केयर का सबसे पहला स्टेप क्लींजिंग होना चाहिए। इससे चेहरे पर जमी रात भर की गंदगी साफ हो जाती है, साथ ही चेहरे पर निखार भी बना रहता है। इसलिए आलिया सुबह उठकर सबसे पहले अपनी स्किन की डीप क्लींजिंग करना पसंद करती हैं। 

स्किन टोन और मसाज

क्लींजिंग करने के बाद आलिया अपनी स्किन को टोन करके मसाज रोलर इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। उनका मानना है कि इससे फेस की मसल्स रिलैक्स होती हैं और चेहरे पर ग्लो भी बना रहता है। आलिया अपनी स्किन पर 2-3 मिनट तक मसाज रोलर का इस्तेमाल करती हैं।  

इसे भी पढ़े- कियारा आडवाणी की हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का राज है ये स्किन केयर रूटीन, आप भी कर सकती हैं फॉलो

तीसरा स्टेप है आई क्रीम 

आलिया अपनी आंखों की केयर करने के लिए आई क्रीम इस्तेमाल करती हैं। इससे आंखों की सूजन कम होती है, साथ ही डार्क सर्कलस से भी राहत मिलती है। 

नियासिनमाइड सीरम

स्किन केयर रूटीन में नियासिनमाइड इस्तेमाल करना आलिया को सबसे ज्यादा पसंद है। इसमें विटामिन बी3 युक्त प्राकृतिक गुण होते हैं, जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकलने की समस्या कम करते हैं। इससे डार्क स्पॉट्स, फाइन लाइंस और रिंकल्स की समस्या खत्म होती है। 

इसे भी पढ़े- कृति सेनन जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें उनका बताया यह स्किन केयर रूटीन

कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप

आलिया आई क्रीम के बाद आंखों के नीचे कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप भी लगाना पसंद करती हैं। इससे उनकी आंखों में सूजन नहीं होती और वह दिनभर फ्रेश फील करती हैं।

मॉइश्चराइजर लगाना

बॉलीवुड ब्यूटी आलिया अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना कभी नहीं भूलती हैं। उनके मुताबिक हेल्दी स्किन के लिए रोज मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। इससे डार्क स्पॉट्स, डल और ड्राई स्किन की समस्या खत्म होती है और स्किन ग्लोइंग बनी रहती है। 

संस्क्रीन अवॉइड न करें

स्किन केयर के आखिरी स्टेप में आलिया संस्क्रीन जरूर लगाती हैं। उनके मुताबिक संस्क्रीन उन्हें धूप और ब्लू रेज के प्रभाव से बचाने में मदद करती है। इन सभी स्टेप्स के बाद ही आलिया मेकअप शुरू करती हैं।

अगर इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।  

Read Next

चावल का आटा और तिल का तेल लाएगा त्वचा में निखार, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

Disclaimer