एक्‍ट्रेस सना खान का ब्‍यूटी टिप्‍स, लड़के और लड़कियों को दी ये 'ब्‍यूटी फेसपैक' लगाने की सलाह

Sana Khan Beauty Tips: मशहूर एक्‍ट्रेस सना खान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट के जरिए युवाओं को ब्‍यूटी टिप्‍स शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने फेसपैक लगाने की सलाह दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्‍ट्रेस सना खान का ब्‍यूटी टिप्‍स, लड़के और लड़कियों को दी ये 'ब्‍यूटी फेसपैक' लगाने की सलाह


Actress Sana Khan Beauty Tips: कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोई लॉकडाउन में है। पिछले 22 दिनों से लोग अपने-अपने घरों में पूरी तरह से कैद हैं। सभी लॉकडाउन में अलग-अलग गतिविधियों के माध्‍यम से अपना समय बिता रहे हैं। आम लोगों की तरह सेलेब्‍स भी अपने घरों में अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्‍स एक्‍सरसाइज, साफ-सफाई, गार्डनिंग, पकवान बनाने जैसी गतिविधियों में खुद को व्‍यस्‍त रख रहे हैं और अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्‍यम जानकारी भी पहुंचा रहे हैं।  

हाल के दिनों में जानी-मानी अदाकारा खूबसूरत सना खान (Actress Sana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में होममेड फेसपैक लगाकर पोस्‍ट किया है। जिसमें उन्‍होंने इसे बनाने के तरीकों के बारे में बताने के साथ ब्‍यूटी फेसपैक (Beauty Face Pack) के फायदे भी गिनाए हैं। उन्‍होंने अपने अपने पोस्‍ट में कहा है "यह फेसपैक लड़कियों के साथ लड़कों के लिए भी फायदेमंद है।"

Sana-Khan-Beayty-Tips

सना खान के इस बेहतरीन ब्‍यूटी फेसपैक के बारे में विस्‍तार से जानने के लिए पढ़ें लेख।

फेसपैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री: 

  • एक चम्‍मच हल्दी
  • एक चम्‍मच शहद
  • एक चम्‍मच दूध
  • 5-6 बूंद नींबू का रस 
  • एक चम्‍मच दही

इसे भी पढ़ें:  त्वचा की नैचुरल ब्यूटी बरकरार रखने के लिए 20-30 की उम्र में जरूर फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन

फेसपैक बनाने का तरीका: 

  • फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्री को मिलाएं। 
  • सभी सामग्री को कटोरी में अच्‍छी तरह से मिक्‍स जरूर करें। 
  • इसके बाद तैयार फेसपैक को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 
  • जब फेसपैक सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • फेसपैक लगाने के बाद साबुन का इस्तेमाल करने से बचें।

 

 

 

View this post on Instagram

Home pack �� For boys and girls �� Benefits : Anti-inflammatory Uneven skin tone Adds glow and luster to your skin Tan removal . . . ***************** . . Ingredients Honey ��(1 spoon) Turmeric (1 spoon) Lemon �� (fewdrops) Milk �� (1 teaspoon) Yogurt (1teaspoon) PS: Make it like a paste n plz measure ingredients according to your use. Keep it for 15 to 20 mins n rinse with cold water �� U can use amba haldi doesn’t leave stain n if incase it does plz use micellar water n clean it or moisturise it n wipe ur skin works ♥️ I dec can use soap �� . . . #homecare #beautycare #homeremedies #sanakhanbeautytip #sanakhan #facespabysanakhan

A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) onApr 7, 2020 at 8:55am PDT

फेसपैक के फायदे:

सना खान के अनुसार, इस फेसपैक को लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के लिए भी फायदेमंद है। इसके कई फायदे हैं:

दरअसल, हल्दी और शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो त्‍वचा को हील करते हैं। चेहरे की नमीं को बढ़ाते हैं। इसमें मौजूद दूध और दही चेहरे को मुलायम बनाता है और मॉश्‍चराइज करता है। यह फेसपैक चेहरे के दाग-धब्बे और टैनिंग को कम करता है।

इस फेसपैक का रेगुलर इस्‍तेमाल कर चेहरे की चमक को बढ़ा सकते हैं साथ ही यह त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर करने में भी आपकी मदद करेगा।

Read More Articles On Skin Care Tips In Hindi 

Read Next

Priceless Skin Care Tips: बिना पैसे खर्च किए भी पा सकती हैं निखरी त्वचा, बस करें ये 10 छोटे- छोटे काम

Disclaimer