सर्दी या जुकाम होने पर लोग एंटीबॉयोटिक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका सेवन करने के बाद भी कुछ लोगों की बीमारी ठीक नहीं हो पाती क्यों कि उन पर एंटीबॉयोटिक का असर नहीं होता।
इस समस्या को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने अनोखा हल तलाशा है। उनका कहना है कि अगर एंटीबॉयोटिक के साथ चांदी का सेवन किया जाये तो इस दवा का प्रभाव हजार गुना बढ़ जाता है। शोंधकर्ताओं ने बताया कि संक्रमण से निजात पाने के लिए हमेशा से एंटीबॉयाटिक का इस्तेमाल होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से एंटीबॉयाटिक के खिलाफ विषाणुओं की प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होती जा रही है। इसे देखते हुए बोस्टंन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दवा का असर बढ़ाने के लिए यह तरीका सुझाया है।
एंटीबॉयोटिक के साथ कम मात्रा में चांदी का सेवन करने पर दवा की सक्रियात बढ़ जाती है जो संक्रमण के खिलाफ लड़ने में मदद करता है। अध्यनयन के शुरुआती चरण में शोधकर्ताओं ने चूहों को दवा के साथ-साथ चांदी का सेवन कराया। इसके बाद चूहों में संक्रमण के खिलाफ लड़ने की क्षमता दस से लेकर हजार गुना तक बढ़ गयी।
Read More Artices On Health News In Hindi