5 संकेत जो बताते हैं कि आपके बच्चे को है ज्यादा अटेंशन की जरूरत, न करें अनदेखा

बच्‍चे को समय न देने के कारण वे तनाव में आ सकते हैं। अगर बच्‍चे में नीचे बताए 5 लक्षण नजर आएं, तो समझ जाएं क‍ि उन्‍हें आपकी अटेंशन की जरूरत है।

 
Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Feb 09, 2023 13:22 IST
5 संकेत जो बताते हैं कि आपके बच्चे को है ज्यादा अटेंशन की जरूरत, न करें अनदेखा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Identify An Attention Seeking Child: आजकल की व्‍यस्‍त द‍िनचर्या में माता-प‍िता के पास इतना समय नहीं होता क‍ि वो बच्‍चों के साथ समय ब‍िता सकें। इसका बुरा असर बच्‍चों की मानस‍िक सेहत पर पड़ता है। ज‍िन घरों में दो बच्‍चे हैं, उन्‍हें दोनों को ही बराबर समय देना चाह‍िए। ऐसा न करने के कारण बच्‍चों में जलन की भावना आ जाती है। ऐसे बच्‍चे उपेक्ष‍ित महसूस करने लगते हैं। कई ऐसे लक्षण हैं, जो बच्‍चे के व्‍यवहार में नजर आने लगेंगे। इन लक्षणों की पहचानकर आप तुरंत बच्‍चे के साथ बैठकर बात करें। उसके साथ समय न‍िकालने के प्रयास करें और बच्‍चे की परेशानी जरूर सुनें। चल‍िए जानते हैं ऐसे 5 लक्षण जो बताते हैं क‍ि बच्‍चे पर ध्‍यान देने की व‍िशेष जरूरत है।

1. बच्‍चे का शांत हो जाना नहीं है अच्‍छा लक्षण

बच्‍चे पर ध्‍यान न देने के कारण अगर वो शांत हो गया है, तो ये अच्‍छा लक्षण नहीं है। ऐसे में बच्‍चे को तनाव घेर सकता है या वो क‍िसी मानस‍िक बीमारी का श‍िकार बन सकता है। बच्‍चे को समय तो दे हीं, साथ ही उसे अकेला न छोड़ें। कोई न कोई बच्‍चे के साथ हर समय होना चाह‍िए।

signs your child needs more attention in hindi

2. ज्‍यादा रोना या ओवरर‍िएक्‍ट करना

अगर आप बच्‍चे पर ध्‍यान नहीं देंगे, तो आपका ध्‍यान अपनी ओर खींचने के ल‍िए वो हर संभव प्रयास करेगा। आपका ध्‍यान खींचने के ल‍िए बच्‍चे कई बार ओवरर‍िएक्‍ट करने लगते हैं। ज्‍यादा रोना या तेज च‍िल्‍ला देना या नाटकीय ढंग से चीजों को करना इस बात का संकेत है क‍ि आप बच्‍चे को अटेंशन नहीं दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या बिना थेरेपी लिए सुधारा जा सकता है मानसिक स्वास्थ्य? जानें इसे बेहतर बनाने के तरीके

3. जब बच्‍चा करे अपशब्‍दों का प्रयोग

बच्‍चे आपका ध्‍यान ख‍िंचने में भी असफल हो गया है और उसे लगने लगा है क‍ि आप ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। इस स्‍थ‍ित‍ि में बच्‍चे अपने माता-प‍िता के प्रत‍ि नेगेट‍िव हो जाते हैं। आपको ये एहसास उनकी बोली या शब्‍दों के प्रयोग से हो जाएगा। बच्‍चों का गुस्‍सा, कई बार उनके शब्‍दों से झलकता है। अगर उनके बात करने के तरीके में फर्क आए, तो समझ जाएं वे आपकी क‍िसी बात से नाखुश हैं। ध्‍यान न देने के कारण भी बच्‍चे ऐसी भाषा का प्रयोग करने लगते हैं।

4. बच्‍चा रहना चाहता है आसपास  

अगर बच्‍चा आपके साथ ज्‍यादा समय ब‍िताने की कोश‍िश कर रहा है, तो समझ जाएं क‍ि उसे आपकी अटेंशन की जरूरत है। बच्‍चे आपका ध्‍यान अपनी ओर करने के ल‍िए तेज-तेज बात करते हैं या आपके साथ रहना चाहते हैं। इस संकेत से समझ जाएं, क‍ि आपको बच्‍चे को समय देना है। ये संकेत बताता है क‍ि आपका बच्‍चा मानस‍िक रूप से परेशान हो रहा है।

5. ज‍िद्दी स्‍वभाव को हल्‍के में न लें

जब आप बच्‍चे को समय नहीं देते, तो बच्‍चे ज‍िद्दी बन जाते हैं। आपके बार-बार टोकने पर भी वो वही काम करेंगे, ज‍िसके ल‍िए आपने मना क‍िया है। आपकी अटेंशन पाने के ल‍िए भी वो ऐसा कर सकते हैं। बच्‍चे शरारत करने की कोश‍िश भी करते हैं। वे क‍िसी खास चीज के ल‍िए आपके सामने ज‍िद्द कर सकते हैं।    

ये सभी संकेत इस ओर इशारा करते हैं क‍ि आपको बच्‍चे के साथ अध‍िक समय ब‍िताने की जरूरत है। बच्‍चे को समय द‍िए बगैर अच्‍छी परवर‍िश संभव नहीं है इसल‍िए इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।    

 
Disclaimer