Signs Of Walking Pneumonia in Toddler In Hindi: ज्यादा ठंड लगने या बुखार में सही तरह से इलाज न कराने की वजह से आपको न्यूमोनिया हो सकता है। निमोनिया में बुखार एक निश्चित पैर्टन में आता है और कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है। लेकिन, इसमें व्यक्ति को धीरे-धीरे कमजोरी महसूस हो सकती है। इस तरह निमोनिया के लक्षण जब हल्के होते हैं तो इसको वॉकिंग निमोनिया (Walking Pneumonia) कहा जाता है। यह समस्या बच्चो, वयस्कों व बुजुर्ग किसी को भी हो सकती है। यह बुखार माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया (Mycoplasma pneumoniae) बैक्टीरिया के कारण होता है। वॉकिंग निमोनिया के ज्यादातर मामले बच्चों में देखने को मिलती हैं। इसके लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। आगे जानते हैं कि बच्चों में वॉकिंग निमोनिया के क्या लक्षण दिखाई दे (Signs Of Walking Pneumonia in Toddler In Hindi) सकते हैं। इन लक्षणों को आप सामान्य बुखार समझने की भूल न करें।
बच्चों में वॉकिंग निमोनिया के लक्षण - Symptoms Of Walking Pneumonia In Toddlers In Hindi
बुखार बने रहना - Fever
वॉकिंग निमोनिया में बच्चों को बुखार (fever in children) बना रह सकता है। हालांकि यह बुखार ज्यादा तेज नहीं होता है, लेकिन हल्का बुखार 2 से 5 या सप्ताह भर तक बना रह सकता है। यह सामान्य सर्दी-जुकाम से अलग होता है। ऐसे में बच्चे को कुछ खाने-पीने का मन नहीं करता है।
बच्चे को थकान - Tiredness
इस तरह के बुखार की एक खासियत यह भी होती है कि इसमें बच्चे के थकान और कमजोरी महसूस होती है। बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलने से बचता है और अन्य गतिविधियो में भी रुचि नहीं दिखाता है। दरअसल, इस तरह के बुखार में बच्चे के द्वारा खानपान की आदत में बदलाव की वजह से उसको कमजोरी महसूस होती है।
रात के समय रुक-रुककर खांसी आना - Cough
वॉकिंग न्यूमोनिया में खांसी अक्सर लंबे समय तक बनी रहती है। यह सूखी खांसी हो सकती है, जो समय के साथ बढ़ती है। बच्चा खासकर रात के समय अधिक खांस सकता है, जिससे उनकी नींद प्रभावित हो सकती है।
बच्चे का वजन कम होना - Weight loss
इस तरह के बुखार में बच्चा खाना-पीना कम कर देता है, ऐसे में उसका वजन तेजी से कम होने लगता है। इसकी वजह से उसको ज्यादा थकान महसूस हो सकती है। ऐसे में आप बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
सांस लेने में कठिनाई होना - Breathing Problem
वॉकिंग निमोनिया में बच्चे को सर्दी व जुकाम की समस्या हो सकती है। ऐसे में बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। साथ ही, उसके द्वारा सांस लेते समय घरघराहट की आवाज आती है। रात में सांस लेने में परेशानी होने से बच्चे को ठीक तरह से नींद नहीं आती है और वह बार-बार उठ सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों को निमोनिया का होता है अधिक खतरा, इन घरेलू उपायों से बच्चों का करें बचाव
Symptoms Of Walking Pneumonia In Toddlers: बच्चों में वॉकिंग न्यूमोनिया एक गंभीर स्थिति में बदल सकता है, अगर इसे नजरअंदाज किया जाए। अभिभावकों को बच्चों में किसी तरह के लक्षण या बीमारी दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बच्चे के समस्या को बड़ा सकती है।