Doctor Verified

क्या वॉकिंग निमोनिया एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है? डॉक्टर से जानें

Is Walking Pneumonia Contagious: वॉकिंग निमोनिया (Walking Pneumonia) एक हल्के प्रकार का निमोनिया है, जो आमतौर पर ज्यादा गंभीर नहीं होता। इसे एटिपिकल निमोनिया भी कहा जाता है। हालांकि यह हल्का होता है, लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या वॉकिंग निमोनिया संक्रामक है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वॉकिंग निमोनिया एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है? डॉक्टर से जानें

Is Walking Pneumonia Contagious In Hindi: सर्दी लगने की वजह से आपको निमोनिया का जोखिम हो सकता है। इसमें व्यक्ति के फेफड़े प्रभावित हैं। निमोनिया के हल्के लक्षणों को वॉकिंग निमोनिया के नाम से भी जाना जाता है। इसे एटिपिकल निमोनिया भी कहा जाता है। इस रोग में व्यक्ति को कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं। यह एक प्रकार का फेफड़ों का संक्रमण है जो मुख्य रूप से माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumoniae) नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। हालांकि यह सामान्य निमोनिया से कम गंभीर है, फिर भी यह काफी समस्याओं का कारण बन सकता है। इस लेख में आर.एन टैगोर अस्पताल के पल्मोनोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. सुजान बर्धन से जानते हैं कि क्या वॉकिंग निमोनिया एक व्यक्ति से दूसरे में फैल (Is Walking Pneumonia Contagious) सकता है?

क्या वॉकिंग निमोनिया संक्रामक होता है - Is Walking Pneumonia Contagious In Hindi

डॉक्टर्स बताते हैं कि वायरल बुखार और अन्य संक्रमण की तरह वॉकिंग निमोनिया भी एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वॉकिंग निमोनिया संक्रामक हो सकता है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर सांस की बूंदों के माध्यम से दूसरे यानी की स्वस्थ व्यक्ति तक फैल सकता है। इसलिए, यदि आपके आस-पास कोई व्यक्ति वॉकिंग निमोनिया या निमोनिया से पीड़ित है, तो ऐसे में उसका संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

is-walking-pneumonia-contagious-in

वॉकिंग निमोनिया कैसे फैलता है? - Causes Of Walking Pneumonia In Hindi

  • हवा के माध्यम से: खांसने या छींकने से उत्पन्न छोटी-छोटी बूंदों के जरिए, वॉकिंग निमोनिया एक व्यक्ति से दूसरे तक फैल सकता है। 
  • किटाणु से संक्रमित सतहों के संपर्क में आना: अगर आप किसी ऐसी सतह को छूते हैं, जहां संक्रमित बूंदें मौजूद हैं, तो आपको भी वॉकिंग निमोनिया हो सकता है।
  • फिजिकल संपर्क से: खासतौर पर स्कूलों, ऑफिस, या घरों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में।

वॉकिंग निमोनिया से बचने के उपाय - Prevention Tips Of Walking Pneumonia In Hindi

  • बाहर से आने के बाद हाथ धोना संक्रमण फैलने को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है।
  • संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं, खासकर जब वे खांस रहे हों या छींक रहे हों।
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना भी मददगार हो सकता है।
  • अच्छी नींद लें, संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम करें ताकि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत रहे।

इसे भी पढ़ें: वॉकिंग निमोनिया होने पर हो सकती है सांस लेने में तकलीफ, जानें शरीर में कैसे शुरू होती है यह बीमारी?

Is Walking Pneumonia Contagious In Hindi: वॉकिंग निमोनिया एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन उचित सावधानी बरतकर आप इसके संक्रमण से बच सकते हैं। यदि आपको लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसकी रोग की वजह से आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है और फेफड़ों की कार्य क्षमता प्रभावित होती है।

Read Next

Year Ender 2024: जीका वायरस से लेकर मंकीपॉक्‍स तक, साल 2024 में इन 5 बीमारियों से मचाई तबाही

Disclaimer