जानिए कैंसर के कुछ ऐसे संकेत जिन पर आम तौर पर पुरुष ध्यान नहीं देते।

क्या आप आम तौर पर शरीर से मिलने वाले संकेतों को अनदेखा कर देते हैं। यह किसी गंभीर बिमारी का इशारा हो सकता है, आइए जानते हैं ।
  • SHARE
  • FOLLOW
जानिए कैंसर के कुछ ऐसे संकेत जिन पर आम तौर पर पुरुष ध्यान नहीं देते।


भागदौड़ भरी जीवनशैली में अगर कुछ अनदेखा है तो वह है हेल्थ। अक्सर काम व रोजाना की जिंदगी की भाग दौड़ में पुरुष अपने शरीर से मिलने वाले संकेतों की ओर ध्यान ही नहीं देते।  उन संकेतों को बहुत ही हल्के में लेकर टाल देते हैं। आपका शरीर आपसे कुछ कहना चाहता है, पर आप जिंदगी की आपाधापी में भागते रहते हैं। बाद में वह संकेत गंभीर बिमारी का रुप ले लेते हैं। निम्न कुछ ऐसे लक्षण है जो आप को कभी भी इग्नोर नहीं करने चाहिए। 

cancer

थकना (Fatigue)

बहुत ज्यादा काम करने के बाद थकना साधारण है। परंतु  हर रोज  बिना  काम  के  थक जाना  एक अच्छा लक्षण नहीं है। यह कैंसर हो सकता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कैंसर शरीर के पोषक तत्वों को बढ़ने से रोकता है। इसे आप को हल्के में नहीं लेना चाहिए। एक बार अपना चेक अप अवश्य करा लें। 

दर्द होना (pain)

 यदि आप के पूरे शरीर में अचानक से दर्द होने लगता है तो इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। परंतु सम्भावना यह भी होती है कि बॉडी पेन के पीछे एक कारण कैंसर भी होता है। इसलिए अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह अवश्य लें लें।

खांसी होना (Lingering Cough)

कभी कभार खांसी आप को ठंड लगने की वजह से भी हो सकती है। परंतु यदि आप बहुत ज्यादा धूम्रपान करते हैं तो यह लंग कैंसर का एक संकेत हो सकता है। जिसे आप को हल्के में नहीं लेना है। यदि आप की खांसी बहुत लंबे समय से है और ठीक नहीं हो रही है तो आप को डॉक्टर को अवश्य दिखाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से क्यों बढ़ रही है कोलन कैंसर की समस्या, जानें इससे बचाव के लिए 6 सबसे जरूरी टिप्स

मुंह में किसी प्रकार का बदलाव (Mouth Changes)

आप का मुंह आप के शरीर का सबसे ताकतवर हिस्सा माना जाता है। यह अपनी किसी भी चोट या बीमारी को स्वयं ठीक कर लेता है। यदि आप के मुंह में दर्द या किसी तरह का बदलाव नजर आता है और वह एक हफ़्ते से अधिक टिकता है तो यह कैंसर हो सकता है। इसका चैक अप अवश्य कराएं। 

कुछ भी न पचना (Indigestion or Trouble Swallowing)

यदि आप का पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है और आप को कुछ भी खाया पिया पच नहीं रहा है, तो हो सकता है यह एक कैंसर का संकेत हो। आप की उम्र बढ़ने के कारण भी ऐसा हो सकता है। परन्तु आप को लापरवाही नहीं बरतनी है। एक बार चिकित्सक से मिलने में किसी प्रकार की हानि नहीं है।

इसे भी पढ़ें: क्या नौजवानों में कोलोरेक्टल कैंसर (पेट का कैंसर) का अधिक खतरा होता है, जानिए

वजन घटना (Weight Loss)

यदि आप किसी प्रकार का वर्क आउट या डायटिंग नहीं कर रहे हैं और फिर भी आप का वजन दिन प्रतिदिन लगातार घटता ही जा रहा है तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है। इसे इग्नोर न करें। क्योंकि यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। आप को अपने डॉक्टर से इस बारे में अवश्य बात करनी चाहिए। 

पेशाब से खून आना (Blood in Your Urine)

पेशाब से खून आना बहुत ही गम्भीर रूप का संकेत होता है। आपके मूत्र में रक्त, जिसे हेमट्यूरिया के रूप में भी जाना जाता है, कभी-कभी गुर्दे के संक्रमण या गुर्दे की पथरी का संकेत होता है। लेकिन  प्रोस्टेट या मूत्राशय का भी कैंसर होने की सम्भावना बहुत अधिक होती है। अतः जल्द से जल्द अपने डॉक्टर को दिखाएं।

 

Read More Articles on Cancer in Hindi

 

Read Next

फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित लोगों को अपनानी चाहिए ये 'सेल्फ केयर टिप्स', हमेशा स्वस्थ रहने में मिलेगी मदद

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version