रिश्तों में दीमक लगाना शुरू कर देता है। जिससे पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका का मनमुटाव आसानी से कोई भी समझ जाता है। यही सबसे बड़ा अस्वस्थ संबंध का लक्षण है। आपस में सौहार्दपूर्ण सामंजस्यपूर्ण संबंध न होने पर अस्वस्थ रिश्ते को स्वीकारना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। आइए जानें अस्वस्थ संबंध के लक्षण।
बिगड़ते संबंधों के संकेत
अस्वस्थ रिश्तों के दौरान साथी आपस में एक-दूसरे से इतना अलग बर्ताव करते हैं कि उनमें संबंध बनना भी नामुमकिन सा दिखाई पड़ने लगता है। कुछ अस्वस्थ अवस्थाएं भी रिश्तों के बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती है। जैसे दोनों में से किसी एक का जिद्दी होना, एकाधिकार दिखाना, अधिक गुस्सैल होना अपने को एक साथी का सर्वोपरि समझना, हर समय तनाव का माहौल इत्यादि। पति-पत्नी के रिश्तों में खटास से दोनों के बीच अहम आड़े आने लगता है जिससे कोई अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझता। दोनों में से कोई भी अपनी बातें, अपनी समस्याएं एक-दूसरे से नहीं बांट रहा तो समझो कि उनका रिश्ता अभी स्वस्थ मोड़ पर नहीं है।कई बार तो अस्वस्थ रिश्ते के कारण तलाक तक की स्थिति पैदा हो जाती है।
दोनो साथियों में से कोई भी किसी अन्य के सामने एक-दूसरे का अपमान करने से नहीं चूकते और रोमांटिक बातों को अपने बीच कोई जगह नहीं देते।
यदि दोनों एक-दूसरे को किसी कारणवश धोखा देने लगे तो ये बिगड़ते संबंध का ही लक्षण है।
कैसे बचाए बिगड़ते संबंध
रिश्ते में दोनों पार्टनर के बीच एक दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान, लगाव, भावनात्मक जुड़ाव, विश्वास और समर्पण का होना बहुत जरूरी हैं।यह सब भावनाएं किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी हैं। आपके रिश्ते की शुरूआत कैसे भी हुई हो पर रिश्ते को बनाए रखने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए आपको सतत रूप से इन सब भावनाओं को एक दूसरे को ऑफर करनी होती हैं। एक रिश्ते को बनाए रखने की जिम्मेदारी दोनों पार्टनर की है। दोनों का ही रिश्ते में बराबर का सहयोग होता हैं। परन्तु अगर रिश्ते में किसी भी प्रकार का मतभेद हो रहा है तो मिलकर उस समस्या का समाधान ढूढ़नें की कोशिश करनी चाहिए।और अगर फिर भी समस्या का समाधान न निकलें तो अपनी समस्या के हल के लिए किसी साइकोलोजिस्ट से मिलें।
एक खराब रिलेशनशिप भी आपके स्वास्थ्य के लिए संभावित खतरा हो सकता है। खराब रिलेशनशिप आपके अंदर के माहौल को विषैला करने लगता है जिससे आपको तनाव, अवसाद, चिंता और कई सारी मेडिकल समस्याएं हो सकती हैं।
Images Courtesy@gettyimages
Read More Articles on Dating Tips in Hindi.