Expert

दूसरों का मेकअप किट यूज करने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान, दोबारा न करें ये गलती

Side Effects Of Sharing Makeup Kit In Hindi: मेकअप किट शेयर करने से स्किन से जुड़ी कई परेशानियां, जैसे एक्जिमा या एक्ने हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दूसरों का मेकअप किट यूज करने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान, दोबारा न करें ये गलती


Side Effects Of Sharing Makeup Kit In Hindi: हर महिला ने कभी न कभी अपनी लाइफ में किसी न किसी के साथ अपना मेकअप किट जरूर शेयर किया होगा। शेयरिंग अच्छी बाता है। हर कोई कहता भी है कि ‘शेयरिंग इज केयरिंग’। लेकिन, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें शेयर नहीं किया जाना चाहिए। इनमें एक है, मेकअप किट। जी, हां! आपने सही पढ़ा। दरअसल, मेकअप किट शेयर करने के कारण आपको कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि वो कौन-सी समस्याए हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें। इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बात की।

side effects of sharing makeup kit

आंखों में इंफेक्शन हो सकता है

आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी कि आखिर मेकअप किट शेयर करने से आंखों में इंफेक्शन कैसे हो सकता है? लेकिन सच बात ये है कि अगर आप दूसरों के साथ आंखों में काजल लगाने के लिए एक ही ब्रश का यूज करते हैं, तो इससे आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है। यही नहीं, अगर दूसरे व्यक्ति को आंखों में कोई समस्या है या आई इंफेक्शन है, तो एक ब्रश यूज करने के कारण, आपको भी यह समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से त्वचा को हो सकता है नुकसान, जरूर बरतें सावधानी

स्किन प्रॉब्लम

अगर आप ब्लश लगाने वाले ब्रश को भी शेयर करते हैं, तो सावधान हो जाएं। यह आपके लिए नई समस्याएं खड़ी कर सकता है। इससे आपको स्किन में खुजली, रैशेज जैसी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। यही नहीं, अगर दूसरे व्यक्ति को स्किन से जुड़ी कोई भी बीमारी है, जैस एक्जिमा या हीव्स, तो यह आपको भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: मेकअप करते समय रखें इन 9 बातों का ध्यान, वरना हो सकते हैं त्वचा को कई नुकसान

होंठों में दाने

अगर आप अपने सहेली या किसी रिश्तेदार की लिपस्टिक शेयर रही हैं, तो यह सही नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक ही लिपस्टिक कई लोगों के साथ शेयर करने से आपको कोल्ड सोर यानी होंठों के आसपास कई तरह के छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं। इसमें जलन, खुजली और दर्द हो सकता है। ध्यान रहे, इस तरह की बीमारियां फैलती हैं, तो आपके कारण घर के अन्य लोगों के साथ भी ऐसा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: मस्कारा, आईलाइनर, फाउंडेशन से बढ़ाएं ख़ूबसूरती, गलतियों से बचने के लिए जान लें मेकअप की बारीकियां

आंखों में जुएं

हालपांकि, आखों की पलकों में बहुत कम लोगों को जुएं होने की समस्या होती है। यह समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है, जो साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं। वहीं, अगर किसी व्यक्ति को यह समस्या है और आप उसके साथ आई प्रोडक्ट जैसे आईलाइनर, काजल शेयर करते हैं, तो यह आपको भी हो सकता है।

वॉर्ट

वॉर्ट, ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं। यह वायरस त्वचा की ऊपरी परत (एपिडर्मिस) में बहुत ज्यादा मात्रा में केराटिन, एक प्रकार का प्रोटीन, विकसित होने का कारण बनता है। जब काफी ज्यादा मात्रा में केराटिन बनने लगते हैं, तो इससे स्किन खुरदुरी हो जाती है और वहां मस्सा जैसा गांठ सा बन जाता है। इसे ही वॉर्ट कहते हैं। अगर आप पहले से ही किसी इफेक्टेड व्यक्ति की चीजों, जैसे कि मेकअप किट, को शेयर कर रहे हैं, तो उससे आपको भी यह समस्या हो सकती है।

मेकअप किट शेयर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

  • मेकअप किट शेयर करना चाहते हैं, तो हर बार यूज करने से पहले ब्रश, स्पंज आदि को वॉश करें।
  • अगर कोई व्यक्ति इंफेक्टेड है, तो उसके साथ मेकअप किट शेयर करने से बचें।
  • लिपस्टिक और काजल शेयर करना बिल्कुल सही नहीं होता है।
  • जब भी मेकअप अप्लाई करें, अपने फेस को अच्छी तरह धो लें।
  • अगर किसी के साथ पेंसिल काजल शेयर करना है, तो यूज करने से पहले उसे शार्प कर लें।

image credit: freepik

 

Read Next

क्या स्किन और स्कैल्प पर एप्पल साइडर विनेगर (ACV) का सीधे इस्तेमाल करना सही है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version