Should You Not Drink Cold Drink And Water After Mangoes: गर्मी का मौसम भीषण गर्मी के साथ आम के लिए भी जाना जाता है। इस मौसम में शायद कोई ही ऐसा व्यक्ति हो, जो आम का सेवन न करता होगा। आम को फलों का राजा कहा जाता है, इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। गर्मियों में आम का सेवन कई तरीके से किया जाता है। कुछ लोग पके हुए आम का सेवन करते हैं, तो तमाम लोग आम पना और मैंगों शेक का भी सेवन करते हैं। आम के सीजन में एक खबर तेजी से वायरल होती है, जिसमें यह कहा जाता है कि कुछ लोग चंडीगढ़ जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक पी ली, जिसकी वजह से उन लोगों की तबियत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी। बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर यह पोस्ट गर्मी के सीजन में वायरल होती है। अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक या पानी पीने से आपकी जान जा सकती है? आइये विस्तार से जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई।
सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, क्या वाकई आम खाने के बाद पानी पीने या कोल्ड ड्रिंक पीने से जान जाने का खतरा रहता है? ऐसा करने से सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं?
आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक पीने से मौत की खबर झूठी- Mango And Cold Drink Cocktail News in Hindi
सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस जमाने में किसी भी जानकारी को फैलने में देर नहीं लगती है। अक्सर लोग इंटरनेट या सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी को सच मान लेते हैं। गर्मियों में सीजन में कुछ सालों से यह पोस्ट अक्सर वायरल होती है। इस पोस्ट में कहा जाता है कि चंडीगढ़ जा रहे कुछ यात्रियों ने आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक पी ली, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट "विश्वास न्यूज" ने जब इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो पता चला यह खराब पूरी तरह से झूठी और भ्रामक है। पड़ताल में यह मिला कि ऐसी खबरें पहले भी वायरल हो चुकी हैं।
आप विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं- https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-mango-and-cold-drink-cocktail-can-not-cause-death/
क्या आम खाने के बाद पानी या कोल्ड ड्रिंक पीना नुकसानदायक?- Should You Drink Cold Drink After Eating Mangoes?
इस दावे के वायरल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या वाकई आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक या पानी पीने से आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है? इसको लेकर हमने जब बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर से बात की तो पता चला कि आम या किसी भी तरह के फल खाने के बाद पानी पीने से आपकी जान नहीं जा सकती। लेकिन आमतौर पर लोगों को फलों का सेवन करने के कुछ देर बाद पानी या किसी भी तरह की ड्रिंक का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आम खाने के बाद बहुत ज्यादा पानी या कोल्ड ड्रिंक पीने से आपका पेट खराब हो सकता है और थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। यह स्थिति हर व्यक्ति में अलग-अलग लक्षण पैदा करती है।
इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या माइक्रोवेव में गर्म हुआ खाना खाने से कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
आम या किसी भी तरह के फलों का सेवन करने के बाद डॉक्टर कार्बोनेटेड या फिजी ड्रिंक्स का सेवन करने से बचने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से आपको पेट में गैस, ब्लोटिंग जैसी परेशानियों का खतरा रहता है। इसके अलावा इस तरह के किसी भी वायरल मैसेज पर भरोसा करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
(Image Courtesy: Freepik.com)