खुजली करते-करते त्‍वचा पर पड़ गए हैं निशान? इसे ठीक करने के ल‍िए अपनाएं ये 5 उपाय

Scars Treatment: स्किन पर खुजली से होने वाले दाग को हटाने के लिए प्रभावी नुस्खों का इस्‍तेमाल करें। ये क‍िचन और घर में आसानी से म‍िल जाएंगे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
खुजली करते-करते त्‍वचा पर पड़ गए हैं निशान? इसे ठीक करने के ल‍िए अपनाएं ये 5 उपाय


Scars Treatment Caused By Itching: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती हैं, जिसकी वजह से खुजली की परेशानी होना काफी आम बात है। कई लोग खुजली होने पर अपने नाखूनों से इसे खुजलाने लग जाते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर दाग और फोड़े-फुंसी होने की संभावना होती है। ऐसी स्थिति में स्किन काफी ज्यादा भद्दा नजर आने लगता है। अगर आपकी स्किन पर खुजली की वजह से दाग होने लगे हैं, तो ऐसी स्थिति में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। इन घरेलू उपायों से खुजली की वजह से होने वाले दाग का इलाज किया जा सकता है। 

scar treatment

1. नीम से हटाएं खुजली के दाग- Use Neem For Scars Treatment

खुजली की वजह से स्किन पर होने वाले दाग को हटाने के लिए आप नीम का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और करीब 20 मिनट के बाद इसे साफ कर लें। नीम की पत्तियों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी स्किन के दाग को हटाने में प्रभावी हो सकते हैं। 

2. हल्दी स्किन के दाग से दिलाए छुटकारा- Use Turmeric For Scars Treatment

खुलजी और रैशेज की वजह से होने वाले दाग को हटाने के लिए हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। हल्दी में कई ऐसे गुण होते हैं, जो दाग को हटा सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच नारियल का तेल लें, इसमें चुटकीभर हल्दी मिक्स करके इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे खुजली की वजह से होने वाले दाग से छुटकारा मिल सकता है। 

3. एलोवेरा खुजली के दाग को हटाए- Use Aloe Vera Gel

खुजली की वजह से स्किन पर होने वाले दाग को हटाने के लिए आप एलोवेरा प्रयोग कर सकते हैँ। इसका प्रयोग करने के लिए फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों से इसका जेल निकाल लें। इसके बाद इसे अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं और करीब 20 से 30 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इससे दाग की परेशानी दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर सफेद दाग और पैच मिटाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

4. लौंग का तेल खुजली के दाग से दिलाए राहत- Use Clove Oil 

लौंग के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो खुजली की वजह से होने वाले दाग को हटाने में प्रभावी हो सकते हैं। हालांकि, इस तेल को कभी भी डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं। इसके साथ नारियल या फिर ऑलिव ऑयल को मिक्स करके ही अपने प्रभावित स्किन पर लगाएं। इससे खुजली के दाग से छुटकारा मिल सकता है। 

5. नारियल तेल से हटाएं खुजली के दाग- Use Coconut Oil

स्किन पर होने वाले दाग को धीरे-धीरे कम करने के लिए आप नारियल तेल का प्रयोग करें। नारियल तेल में मौजूद गुण दाग की परेशानी को कम कर सकते हैं। इसे आप नहाने से पहले या फिर रात में सोने से पहले स्किन पर एप्लाई कर सकते हैं।

स्किन पर खुजली की वजह से होने वाले दाग को हटाने के लिए आप इन प्रभावी उपायों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है या फिर इन में से किसी भी चीज से एलर्जी की शिकायत है, तो ऐसे में एक बार हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read Next

Skin Care For Groom: दुल्हा बनने वाले हैं तो फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, शादी के दिन रहेगा गजब का ग्लो

Disclaimer