मोबाइल वैन के जरिए SBI फाउंडेशन कैसे कर रहा गरीबों के इलाज में मदद, जानें मैनेजिंग डायरेक्टर संजय प्रकाश से

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए हमारे फाउंडेशन ने क्लिनिक ऑन व्हील्स में गरीबों का निःशुल्क इलाज हो रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोबाइल वैन के जरिए SBI फाउंडेशन कैसे कर रहा गरीबों के इलाज में मदद, जानें मैनेजिंग डायरेक्टर संजय प्रकाश से


आर्थिक रूप से कमजोर और समाज के वंचित लोगों के लिए हेल्थकेयर की सुविधाओं का एक्सेस सक्षम लोगों की तुलना में मुश्किल होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के एक्सेस के अभाव में लाखों लोग बीमारी का शिकार होते हैं और इसके कारण मरीजों की जान भी चली जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर और समाज के वंचित लोगों को अच्छी और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई फाउंडेशन की शुरुआत की है। एसबीआई फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय प्रकाश ने Onlymyhealth से बातचीत में बताया कि, "आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए हमारे फाउंडेशन ने क्लिनिक ऑन व्हील्स समेत कई ऐसे अभियान शुरू किए हैं, जिनके तहत गरीबों के निःशुल्क इलाज में मदद की जा रही है।"

80 क्लिनिक ऑन व्हील्स से हो रहा गरीबों का इलाज

संजय प्रकाश ने हमारे साथ बातचीत में बताया कि SBI फाउंडेशन के द्वारा देशभर में 80 क्लिनिक ऑन व्हील्स चलाए जा रहे हैं। इन वैन में डॉक्टर और फार्मासिस्ट समेत कई एक्सपर्ट होते हैं। इसके तहत मरीजों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के घर तक जाकर उनका इलाज किया जाता है। उन्होनें बताया कि आने वाले साल में हमारा लक्ष्य 80 और क्लिनिक ऑन व्हील्स शुरू करना है। यह क्लिनिक ऑन व्हील्स वैन गांव-गांव में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी, इसमे डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन भी शामिल रहेंगे।

SBI Foundation Clinic On Wheels

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सीएसआर की पहल करने के लिए 2015 में एसबीआई फाउंडेशन के रूप में एक समर्पित सीएसआर शाखा की स्थापना की थी। जिसके बाद से ही इस संस्था द्वारा गरीबों, वंचितों के इलाज के लिए तमाम सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: SBI फाउंडेशन और अरुणोदय आई हॉस्पिटल की सराहनीय पहल, 30 हजार लोगों की आंख की जांच और 850 की सर्जरी करेंगे फ्री

गुरुग्राम में शुरू हुई मोबाइल वैन सेवा

एसबीआई फाउंडेशन ने अरुणोदय आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर गुरुग्राम में एक मोबाइल वैन की शुरुआत की है। इस वैन के माध्यम से वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हॉस्पिटल तक इलाज के लिए लाने और ले जाने का काम किया जाएगा। इस नई पहल के तहत एसबीआई फाउंडेशन ने हॉस्पिटल के आई सर्जरी के लिए एक विशेष अत्याधुनिक मशीन भी दी है, जिसके द्वारा गरीबों का निःशुल्क और कम खर्च में भी इलाज किया जाएगा।

इसके अलावा एसबीआई फाउंडेशन की पहल के तहत 1.5 साल के भीतर 30 हजार लोगों की फ्री स्क्रीनिंग, 850 लोगों का फ्री मोतियाबिंद की सर्जरी और गरीबों का कम खर्च में इलाज किया जाएगा। इलाज के लिए फाउंडेशन ने अरुणोदय आई हॉस्पिटल को एक मोबाइल वैन यूनिट भेंट की है। इस वैन की मदद से मरीजों को अस्पताल तक लाने और ले जाने का प्रबंध किया जाएगा।

Read Next

रेगुलर वॉकिंग करने से ठीक हो सकता है कमर का दर्द, जानें क्या कहती है स्टडी

Disclaimer